जयपुर. राजस्थान में बीते कई दिनों से इस बात की चर्चा चल रही है कि सचिन पायलट को कांग्रेस से दरकिनार किया जा रहा है. वहीं, वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दों के खिलाफ अनशन किए जाने को पार्टी विरोधी बताने पर सचिन पायलट पार्टी से नाराज हैं और वह अपना अलग रास्ता बना सकते हैं. लेकिन शुक्रवार को पायलट कैंप के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने इस बात से साफ इनकार करते हुए कहा कि यह केवल बड़े नेताओं का शिगूफा है कि पायलट को कैसे दरकिनार किया जाए.
उन्होंने कहा कि सचिन पायलट पार्टी नहीं छोड़ रहे, वह पार्टी में रहेंगे. पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा है. वह पहले ही क्लियर कर चुके हैं. सोलंकी ने कहा कि कुछ नेता चाहते हैं कि इस तरह की बातें करके सचिन पायलट को कैसे दरकिनार किया जाए, लेकिन सचिन पायलट को दरकिनार करने से सरकार में वापसी संभव नहीं होगी. जब सब मिलकर चलेंगे, सब मिलकर प्रयास सामूहिक प्रयास करेंगे, तब ही कांग्रेस पार्टी दोबारा सत्ता में आ सकती है.