जयपुर. भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में भाजपा विधायक लालाराम बैरवा द्वारा बनेड़ा एसडीएम नेहा छीपा को नौकरी की धमकी देने के मामले में अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है. राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष गौरव बजाड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले पर आपत्ति जताई है और कहा है कि इस तरह के माहौल में प्रशासनिक अफसर काम नहीं कर पाएंगे.
विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुई बहस : दरअसल, भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा से भाजपा के विधायक लालाराम बैरवा और बनेड़ा एसडीएम नेहा छीपा के बीच बहस का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें विधायक लालाराम बैरवा एसडीएम नेहा छीपा को अवैध कोयला भट्टियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कह रहे हैं कि, 'आपकी नई-नई नौकरी है, तकलीफ हो जाएगी. वीडियो में विधायक आगे कह रहे हैं कि जनता ने उन्हें (विधायक को) काम करने के लिए चुना है. पहले कैसे भी काम कर रहे थे. लेकिन अब सरकार बदल गई है तो काम में भी बदलाव लाएं, नहीं तो नौकरी खतरे में पड़ जाएगी.