राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'लोकतंत्र' ही दुनिया में भारत की ताकतः सतीश पूनिया

राजधानी के आमेर में 73वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. आमेर के नवलखा स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक सतीश पूनिया ने झंडारोहण किया. ध्वजारोहण के दौरान आमेर पार्षद कजोड़ मल सैनी, आमेर नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर करणी सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

सतीश पूनिया ने किया झंडारोहण, Satish Poonia flagged off

By

Published : Aug 15, 2019, 7:51 PM IST

जयपुर.नवलखा स्टेडियम में नगर निगम की ओर से हर साल की तरफ इस बार भी 73 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर विधायक सतीश पूनिया ने झंडारोहण किया. कार्यक्रम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां पेश की. समारोह में स्कूली बच्चों को विधायक सतीश पूनिया ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

विधायक सतीश पूनिया ने किया झंडारोहण

यह भी पढ़ें: प्रेमी ने प्रेमिका के पति को उतारा मौत के घाट...पलवल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

बता दें कि इस अवसर पर सतीश पूनिया ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. सतीश पूनिया ने बताया कि यह साबित हो गया है कि भारत दुनिया का सबसे सुंदर और सशक्त देश है. भारत दुनिया का ऐसा अनूठा देश है जहां पर सभी मजहब और सभी धर्मों के लोग, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक हैं. भारत ने आज चंद्रयान 2 से लेकर कई उपलब्धियां प्राप्त की है. पुनिया ने आगे कहा कि आज हमें गर्व है कि हम भारत के नागरिक हैं. आज इसी बात की भारत का हर एक नागरिक खुशी मना रहा है. लोकतंत्र ही दुनिया में भारत की ताकत है. उन्होंने कहा कि आजादी के जश्न को आमेर में वर्षों से परंपरागत मनाया जा रहा है.

साथ ही विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने झंडारोहण किया. इस मौके पर आमेर महल के सभी कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे. महल अधीक्षक ने सभी को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

जिला कलेक्ट्रेट में भी धूमधाम से मनाया गया 73 वे स्वतंत्रता दिवस

जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट में गुरुवार को 73 वे स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने तेज बारिश के बीच तिरंगा फहराया. स्कूली बालिकाओं ने राष्ट्रगान गाया, और अधिकारी व कर्मचारी ने एक दूसरे को आजादी के पर्व की बधाई दी. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि हमें वैज्ञानिक दृष्टिकोंण अपनाते हुए उन्नति की ओर बढ़ना चाहिए.

ह भी पढ़ें: अलवर में मेडिकल कॉलेज के लिए पीडब्ल्यूडी बनाएगी फिजीबिलिटी रिपोर्ट

बता दें कि कलेक्ट्रेट में तिरंगा फहराने से पहले जयपुर में तेज बारिश शुरू हो गई. इस तेज बारिश के बीच ही जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव पहुंचे और झंडारोहण किया. इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि हमें लंबे संघर्षों के बाद आजादी मिली है. हमें इस बात का संकल्प लेना चाहिए कि, अपनी आजादी को शुद्ध बनाए रखने में हम सभी पूरा सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए आगे बढ़ना चाहिए ताकि मुल्क निरंतर उन्नति करें.
साथ ही जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र और पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया.

इन्हें किया सम्मानित-

  • पर्वतारोहण के क्षेत्र में मोनिका
  • योग के लिए राजेंद्र सिंह
  • पैरा एथलेटिक्स के लिए अक्षय भटनागर
  • पत्रकारिता के लिए सुभाष बंसल और सुनील सैनी
  • ज्योतिष के क्षेत्र में गौरी शंकर शर्मा
  • समाज सेवा के लिए नीतीशा शर्मा और रमेश पालीवाल
  • चिकित्सा क्षेत्र में महेश कुमार शर्मा
  • स्विमिंग के लिए कैलाश गुप्ता
  • अध्यापक ग्यारसी लाल यादव
  • लेखन के लिए डॉक्टर श्वेता सिंह
  • खेलकूद के लिए देवेंद्र कुमार लाटा
  • निजी सचिव प्रवीण अग्रवाल
  • कला क्षेत्र में रहिस भारती
  • संख्यिकी निरीक्षक विक्रम सिंह
  • शीघ्र लिपिक मनोज कुमार गुप्ता

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ भारती दीक्षित , अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय पुरुषोत्तम शर्मा , अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय हिम्मत सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर पूर्व राजीव पांडे, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर कनिष्क सैनी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण धारा सिंह मीणा सहित कलेक्ट्रेट के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे.

बता दें कि मिनी सचिवालय में भी संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने झंडारोहण किया. कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी. इस मौके पर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details