राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक रामलाल शर्मा की अपील निजी कंपनी ने दिए मास्क, सैनिटाइजर और ऑक्सीमीटर - मयूर यूनीकोटर्स ने दिए मास्क सैनिटाइजर

जयपुर के चौमूं में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए भामाशाह आगे आए है. जहां मयूर यूनीकोटर्स ने पुलिस को सुरक्षित रखने के लिए मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर की व्यवस्था की है.

मयूर यूनीकोटर्स ने दिए मास्क सैनिटाइजर, Mayur Unicotters gave mask sanitizer
मयूर यूनीकोटर्स ने दिए मास्क सैनिटाइजर

By

Published : May 18, 2021, 12:49 PM IST

चौमूं (जयपुर). क्षेत्र में कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए भामाशाह आगे आ रहे है. जहां कस्बे में विधायक रामलाल शर्मा की अपील पर भामाशाहों ने मदद के लिए हाथ उठाए हैं. यही नहीं पुलिस को सुरक्षित रखने के लिए मयूर यूनीकोटर्स ने सराहनीय पहल की है. मयूर यूनीकोटर्स ने पुलिस को सुरक्षित रखने के लिए मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर की व्यवस्था की है.

मयूर यूनीकोटर्स ने दिए मास्क सैनिटाइजर

विधायक रामलाल शर्मा खुद अपनी गाड़ी में मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर भरकर पुलिस थाने पहुंचे. जहां थानाधिकारी हेमराज सिंह को 25,000 मास्क, 1000 लीटर सैनिटाइजर, 250 ऑक्सीमीटर सुपुर्द किए. विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि पुलिस को किसी भी तरह की कोई आवश्यकता होगी, तो हम उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं.

वहीं विधायक रामलाल शर्मा ने मयूर यूनीकोटर्स का आभार जताया. थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने भी विधायक रामलाल शर्मा और मयूर यूनीकोटर्स इंडस्ट्रीज के प्रबंधन का आभार जताया है. हेमराज सिंह ने कहा कि उपलब्ध सामग्री जयपुर पुलिस कमिश्नरेट को भेजी जाएगी.

गांवों में मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान का दिखा असर

पढ़ें-प्रधानमंत्री आज कोविड मैनेजमेंट पर करेंगे चर्चा, राज्यों-जिलों के अधिकारियों से करेंगे बात

विधायक रामलाल शर्मा ने भामाशाह की मदद से सामोद कोविड-सेंटर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन फ्लो मीटर, पैरा मल्टी मॉनिटर सहित कई संसाधन भी उपलब्ध करवाएं. विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि संकट की घड़ी में सबको मिलकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. सब मिलकर ही कोरोना की चेन को तोड़ सकते हैं.

गांवों में मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान का दिखा असर

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस सड़कों पर है. पुलिस लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. जहां जयपुर ग्रामीण एसपी ने गांवों में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान की शुरुआत की थी. अब इस अभियान का असर गांवों में देखने को मिल रहा है. गांवो में जनप्रतिनिधि पुलिस के साथ मिलकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details