राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा की तरह जयपुर में भी उठाएं सख्त कदम, वोट बैंक को छोड़ जीवन की चिंता करें सरकार: भाजपा विधायक - जयपुर में कोरोना संक्रमण

जयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर चौमू विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार को घेरा हैं. उन्होंने सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर यहां भीलवाड़ा की तर्ज पर कठोर कार्रवाई की जाती तो कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सकता था.

Corona infection in Jaipur, विधायक रामलाल शर्मा
कोरोना संकट पर विधायक रामलाल ने सरकार पर लगाया लापरवाही आरोप

By

Published : Apr 10, 2020, 1:34 PM IST

चौमू (जयपुर). राजधानी जयपुर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर विधायक रामलाल शर्मा ने गहरी चिंता जताई हैं. उन्होंने सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि जिस तरह से रामगंज इलाके में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ रहा है, उसमें सरकार की लापरवाही दिख रही हैं.

कोरोना संकट पर विधायक रामलाल ने सरकार पर लगाया लापरवाही आरोप

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि अगर सरकार की ओर से भीलवाड़ा की तर्ज पर कठोर कार्रवाई की जाती तो कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सकता था. वहीं विधायक शर्मा ने सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया है. साथ ही कहा कि सरकार को कोरोना संकट के समय वोट बैंक को छोड़कर लोगों की जिंदगी बचाने का काम करना चाहिए.

पढ़ें-CM गहलोत ने दिए अहम निर्देश, राजस्थान के सभी नगरीय क्षेत्रों और मंडियों में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

उन्होंने कहा कि जिस तरह से रामगंज में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. साथ ही भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर भी कोरोना की चपेट में आ गया है. अगर इसी तरीके की लापरवाही से काम होता रहा तो पूरा जयपुर शहर कोरोना से संक्रमित हो जाएगा और स्थितियां बिगड़ जाएंगी. ऐसे में जरूरत है कि सरकार वोट बैंक की चिंता छोड़ कर लोगों के जीवन की चिंता करे. विधायक ने कहा है कि संक्रमण फैलाने वाले लोगों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि हम कोरोना की जंग को जीत पाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details