चाकसू (जयपुर).नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रामावतार बैरवा ने रविवार को जन आशीर्वाद रैली निकाली. यह रैली कस्बे के वार्ड 17 स्थित नीलकंठ हनुमान महादेव मंदिर से संत शिरोमणि बजरंग देवाचार्य महाराज के सानिध्य में भारी काफिले के साथ शुरू हुई. विधायक ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर रैली की शुरूआत की. विधायक के विजयी जुलूस में चाकसू उपखंड के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.
विधायक की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सभी कार्यकर्ता डीजे और बैंड की धुनों पर नाचते-गाते दिखे. भाजपा महिला मोर्चा चाकसू की कार्यकर्ताओं ने भी इस रैली में भाग लिया. इस बीच बाजार में व्यापारियों ने विधायक का 51 किलो फूलों की माला पहना कर स्वागत किया. सभी कार्यकर्ता विधायक की जीत का जश्न मना रहे थे. कस्बे की जनता ने भी नवनिर्वाचित विधायक रामावतार बैरवा का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया. उन्हें साफा भी पहनाया गया. विधायक ने सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया.
गौरतलब है कि विधायक का चुनाव जीतने के बाद रामावतार बैरवा पहली बार जनता के बीच विजयी जुलूस के साथ पहुंचे हैं. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता वंदे मातरम और जय श्री राम के नारे भी लगाते दिखे. जुलूस कोटखावदा मोड़ अम्बेडकर सर्किल पर पहुंचा तो वहां भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद मुख्य बाजार से निचला बाजार, तहसील चौराहा, सब्जी मंडी और गांधी स्मारक रोड से होते हुए फागी मोड़ महात्मा जोतिबा सर्किल पहुंचा, जहां विधायक ने महात्मा ज्योतिबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. विधायक के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में बैनर और होर्डिंग्स भी लगाए गए थे.
पढ़ें :राजस्थान के चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को चेक बाउंस मामले में 1 साल की सजा, यह है मामला
विधायक ने मतदाताओं का जताया आभार : अंत में जन आशीर्वाद रैली राधिका गार्डन पहुंची, जहां विधायक रामावतार बैरवा ने जन आशीर्वाद रैली में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने चाकसू क्षेत्र के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और चाकसू विधानसभा क्षेत्र में हर संभव विकास का भरोसा भी दिलाया. जन आशीर्वाद रैली में विधायक रामावतार बैरवा के साथ कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.