जयपुर.राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस का हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा (Rajasthan political crisis) चल रहा है. एक तरफ गहलोत समर्थकों ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने का खुले रूप से विरोध कर दिया है. साथ ही 76 विधायकों ने अपना इस्तीफा भी विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है. वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कट्टर समर्थक माने जाने वाले बसपा से कांग्रेस में आने वाले विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने इस पूरे घटनाक्रम को घोर अनुशासनहीनता का बताया. उन्होंने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचेतक महेश जोशी और उप सचेतक महेंद्र चौधरी ने जो किया वह आलाकमान को आंख दिखाने का काम है. इतना ही नही गुढ़ा ने कहा कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है.
धारीवाल ने की अनुशासनहीनता- गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि हमने कांग्रेस की अल्पमत सरकार को अपना समर्थन जनता हित को देखते हुए दिया था, ताकि राजस्थान में स्थाई और मजबूत सरकार बने. बाद में हमने जनता के व्यापक हित को देखते हुए पार्टी का मर्ज किया, लेकिन अब जिस तरीके से यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अपनी उम्र के आखिरी पड़ाव पर जो किया वो ठीक नहीं. धारीवाल कांग्रेस के नाम पर दुआएं देते थे. धारीवाल ही नहीं, महेश जोशी, उपमुख्य सचेतक जो आलाकमान के प्रति निष्ठा रखते थे उन्होंने आज उन्ही को आंख दिखा दी है. जिस तरीके से अलग-अलग जगह मीटिंग बुला रहे हैं यह घोर अनुशासनहीनता है.
पढ़ें- Rajasthan Congress crisis Live: अशोक गहलोत के गुट विधायकों ने की है बगावत- बैरवा
कांग्रेस का टिकट नहीं हो तो सरपंच भी नहीं बने- गुढ़ा ने कहा कि आज तो ये लोग आलाकमान को भी नही मान रहे हैं. लेकिन कांग्रेस का टिकट नहीं होता तो कोई भी एमएलए तो क्या सरपंच तक नहीं बन सकते थे. कांग्रेस सोनिया गांधी के नाम पर चलती है. कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम है. यह लोग आज उनके खिलाफ उनको आंख दिखा रहे हैं, जो घोर अन्याय और अनुशासनहीनता है.