चाकसू (जयपुर). चाकसू में अब सभी कोरोना योद्धा संपूर्ण उपकरणों के साथ कोरोना जैसी महामारी का डटकर मुकाबला कर रहे हैं. चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की ओर से सभी डाक्टरों, सैनिटाइज कर्मियों, पुलिस के जवानों, समाज सेवकों और भोजन वितरण कार्यकर्ताओं को सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं.
मंगलवार को उपखंड कार्यालय चाकसू पर एसडीएम ओमप्रकाश सहारण की उपस्थिति में विधायक सोलंकी ने रेनवाल मांजी, माधोराजपुरा, चित्तौड़ा, ढाबिच, कोथून,देहलाला, शिवदासपुरा, कोटखावदा, चंदलाई, तीतरिया, करेडा आदि के सभी सीएचसी और पीएचसी के तमाम डाक्टरों को पीपीई किट, सौनिटाइजर कर्मियों, समाजसेवकों और खाध्य सामग्री वितरक जवानों को सुरक्षा किट प्रदान किया गया.
साथ ही सैनिटाइजर, साबुन, मास्क और अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराएं गए. डाक्टरों को कुल 226 पीपीई किट और 154 सुरक्षा किट उपलब्ध कराए गए. इससे पहले भी विधायक की ओर से पुलिस के जवानों को तमाम सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए. सुरक्षा किट पाकर सभी कोरोना योद्घा काफी उत्साहित नजर आए.