राजस्थान

rajasthan

चाकसू में सुरक्षा उपकरणों से लबरेज हुए कोरोना योद्धा

By

Published : Apr 21, 2020, 8:30 PM IST

Updated : May 24, 2020, 8:38 PM IST

देश में फैले कोरोना वायरस से हमारे डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी लगातार लड़ रहे हैं. ऐसे में जयपुर के चाकसूस में एसडीएम ओमप्रकाश सहारण की उपस्थिति में विधायक सोलंकी ने सभी कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट, सौनिटाइजर कर्मियों, समाजसेवकों और खाध्य सामग्री वितरक जवानों को सुरक्षा किट प्रदान किया. जिससे वो बिना किसी संक्रमण के खतरे के अपना काम कर सकें.

jaipur news, कोरोना वायरस
विधायक ने डॉक्टरों को भेंट की पीपीई किट

चाकसू (जयपुर). चाकसू में अब सभी कोरोना योद्धा संपूर्ण उपकरणों के साथ कोरोना जैसी महामारी का डटकर मुकाबला कर रहे हैं. चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की ओर से सभी डाक्टरों, सैनिटाइज कर्मियों, पुलिस के जवानों, समाज सेवकों और भोजन वितरण कार्यकर्ताओं को सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं.

मंगलवार को उपखंड कार्यालय चाकसू पर एसडीएम ओमप्रकाश सहारण की उपस्थिति में विधायक सोलंकी ने रेनवाल मांजी, माधोराजपुरा, चित्तौड़ा, ढाबिच, कोथून,देहलाला, शिवदासपुरा, कोटखावदा, चंदलाई, तीतरिया, करेडा आदि के सभी सीएचसी और पीएचसी के तमाम डाक्टरों को पीपीई किट, सौनिटाइजर कर्मियों, समाजसेवकों और खाध्य सामग्री वितरक जवानों को सुरक्षा किट प्रदान किया गया.

साथ ही सैनिटाइजर, साबुन, मास्क और अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराएं गए. डाक्टरों को कुल 226 पीपीई किट और 154 सुरक्षा किट उपलब्ध कराए गए. इससे पहले भी विधायक की ओर से पुलिस के जवानों को तमाम सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए. सुरक्षा किट पाकर सभी कोरोना योद्घा काफी उत्साहित नजर आए.

पढ़ें-जयपुरः कुएं में कूदकर युवक ने की आत्महत्या

गौरतलब है कि कोरोना जैसी महामारी से मुकाबले के लिए डाक्टर, पुलिस के जवान, स्वच्छता कर्मी/ सैनिटाइजरकर्मी, समाजसेवक और भोजन वितरण करने वाले जवान पूरी मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं. ऐसे में तमाम योद्धाओं को भी खुद की सुरक्षा का खतरा रहता हैं. सीमित संसाधनों की वजह से उन्हें कई तरह की समस्याओं से दोचार होना पडता हैं. कोरोना योद्धाओं की इसी समस्या को भांपते हुए विधायक सोलंकी ने सभी के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए है. बता दें कि उपखंड कार्यालय चाकसू पर सभी को सुरक्षा किट उपलब्ध कराते हुए विधायक सोलंकी ने कोरोना योद्धाओं को शपथ भी दिलाई कि सभी कोरोना कर्मवीर पूरी ईमानदारी और मुस्तैदी से अपना फर्ज निभाते हुए कोरोना का डटकर मुकाबला करेंगे और कोरोना को हराकर ही रहेंगे.

इस दौरान श्री श्री 1008 स्वामी श्री बजरंग देवाचार्य महाराज (श्रीधन्नापिठाधिश्वर ) तपोभूमि तामडिया धाम, एसडीएम ओपी सहारण, तहसीलदार अर्शदीप बरार, विकास अधिकारी बृजेन्द्र सिंह धाकड़ आदि मौजूद रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details