जयपुर. महाराष्ट्र से जयपुर लाए गए कांग्रेसी विधायक शनिवार को जयपुर भ्रमण पर निकले. इस दौरान उन्होंने जयपुर के टूरिस्ट प्लेस, सिटी पैलेस, जंतर मंतर और शहर के बाजारों का विजिट किया. हालांकि, इस दौरान वो मीडिया से बचते हुए नजर आए. कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र के विधायकों की राजस्थान में बाड़ाबंदी कर रखी है. कांग्रेस के 44 विधायकों में से 11 को जयपुर जबकि 22 को जोधपुर में ठहराया गया है.
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने तक इन्हें राजस्थान में ही रखा जाएगा. इस बीच जयपुर में ठहरे कांग्रेसी विधायक शनिवार को जयपुर भ्रमण पर निकले. जहां उन्होंने सिटी पैलेस, जंतर मंतर और शहर के बाजारों का विजिट किया. वहीं, शहर की प्रसिद्ध पान की दुकान पर पान का स्वाद भी चखा.