राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: रेनवाल के जरूरतमंदों के लिए MLA निर्मल कुमावत ने सौंपी खाद्य सामग्री - फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत

जयपुर के रेनवाल कस्बे सहित कई ग्राम कई पंचायतों के जरूरतमंद परिवारों के लिए फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत ने अपने विधायक कोष से खाद्य-सामग्री सौंपी है. वहीं, जरूरतमंदों तक पहुंचने में देरी के लिए प्रशासन को जिम्मेदार बताया.

Renwal Jaipur News, खाद्य सामग्री के किट
रेनवाल में जरूरतमंदों के लिए विधायक निर्मल कुमावत ने सौंपी खाद्य सामग्री

By

Published : Apr 27, 2020, 1:09 PM IST

Updated : May 24, 2020, 10:49 PM IST

रेनवाल (जयपुर). फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत के विधायक कोष से राशि की स्वीकृति के बाद रेनवाल कस्बे सहित कई ग्राम कई पंचायतों के जरूरतमंद परिवारों के लिए खाद्य सामग्री के किट पहुंचाए जा रहै हैं. रेनवाल कस्बे के लिए खाद्य-सामग्री नगर पालिका प्रशासन और ग्रामीण क्षेत्र के लिए खाद्य-सामग्री तहसीलदार सुमन चौधरी को सौंपी गई है.

पढ़ें:कोटा में फंसे कोचिंग छात्रों का दर्द, कहा- घर बुला लो सरकार...अब तो अनुमति भी मिल गई, हम इतना किराया देकर कैसे आ पाएंगे

खाद्य सामग्री के किट में आटा, चावल, तेल, दाल, साबुन, सहित मसाले, नमक के पैकेट शामिल है. खाद्य सामग्री के किट जरूरतमंद परिवारों को घर-घर वितरित किए जाएंगे. ये उन जरूरतमंद परिवारों को दिए जा रहे हैं, जो अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले रहे हैं.

बता दें कि विधायक कोष से फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए 65 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं, जिनसे कुल 16 लाख 200 किट जरूरतमंदों तक पहुंचने हैं. फिलहाल इनमें 4212 किट पहुंच गए हैं.

पढ़ें:समर्थन मूल्य पर खरीद नीति निर्धारित करना केंद्र का काम, भाजपा नेताओं की मांग गलत: रामपाल जाट

वहीं, विधायक निर्मल कुमावत ने देरी के लिए प्रशासन को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि उनकी अनुशंसा पर 9 अप्रैल को जिला परिषद ने वितीय स्वीकृत दे दी थी. लेकिन, जरूरतमंदों तक खाद्य-सामग्री पहुंचाने में दो सप्ताह का समय लग गया. विधायक ने प्रशासन से पूरी सामग्री जरूरतमंदों तक जल्द पहुंचाने की अपील की है.

Last Updated : May 24, 2020, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details