राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

समर्थन मूल्य पर खरीद बंद होने को लेकर विधायक नागर ने सीएम को सौंपा ज्ञापन - खरीद बंद

राजस्थान में समर्थन मूल्य पर खरीद बंद होने के कारण जिन किसानों की फसल नहीं खरीदी गई है, उसको लेकर दूदू विधायक बाबूलाल नागर ने सीएम अशोक गहलोत से मिलकर ज्ञापन सौंपा है.

Jaipur news, memorandum to CM, support price
समर्थन मूल्य पर खरीद बंद होने पर दूदू विधायक नागर ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 9, 2020, 12:32 PM IST

जयपुर. राजस्थान में समर्थन मूल्य पर खरीद बंद होने के कारण जिन किसानों की फसल नहीं खरीदी गई है. उसको लेकर दूदू विधायक बाबूलाल नागर ने सीएम अशोक गहलोत से मिलकर ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान विधायक नागर ने सीएमआर में सहकारिता और मुख्यमंत्री कार्यालय के उच्च अधिकारियों के साथ इस विषय पर बातचीत भी की.

यह भी पढ़ें-महाराणा प्रताप के तथ्यों से छेड़छाड़ मामले में CM गहलोत की सफाई, कहा- वे सभी के प्रेरणास्त्रोत

विधायक नागर ने कहा कि दूदू उपखंड में फसल उपज को तुलवाने के लिए किसान को टोकन जारी किए गए थे. साथ ही किसान खरीद केंद्रों पर ट्रैक्टरों में फसल लेकर खड़े हैं. उन्होंने कहा कि महला गांव के पास पड़ाव वाले किसानों का चना राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा.

यह भी पढ़ें-स्कूल संचालक फीस के लिए नहीं बना सकते दबाव, सरकार ने जारी किए आदेश: डोटासरा

विधायक ने कहा कि चने की खरीद केंद्र पर फसल की खरीद बंद हो गई है. उन्होंने कहा कि किसान अपनी उपज को लेकर खरीद केंद्रों पर लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन फसल नहीं खरीदी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details