बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बालोतरा सहित 19 जिलों और 3 संभागों की घोषणा की है. बालोतरा को जिला बनाने की मांग पिछले लंबे समय से हो रही थी. वहीं 1 साल पहले पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने यह प्रण लिया था कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे. बालोतरा जिला बनने के बाद मदन प्रजापत समर्थकों ने उन्हें चांदी के जूते भेंट किए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ये चांदी के जूते मदन प्रजापत को पहनाए जाएंगे.
करीब चार दशक से बालोतरा को जिला बनाने की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की ओर से लगातार उठा रही थी. इस बीच सरकार की ओर से कमेटियों का गठन किया गया, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो पाया. वहीं पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने वर्ष 2022 के बजट प्रस्तुत होने से पहले प्रण लिया था कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा, वह जूते नहीं पहनेंगे. हालांकि बजट 2022 में इसकी घोषणा नहीं हुई. उसी दिन विधानसभा के आगे मदन प्रजापत ने अपने जूते उतार दिए. वे सालभर हर मौसम में बिना जूते ही रहे. सार्वजनिक कार्यक्रम में भी वे बिना जूतों ही पहुंचे. शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक मदन प्रजापत को संबोधित करते हुए बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा की.
पढ़ें:गहलोत सरकार के बजट से नाखुश कांग्रेस विधायक ने त्यागे जूते, कही बड़ी बात
मदन प्रजापत ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि 40 सालों से बालोतरा को जिला बनाने की मांग हो रही है. क्षेत्र की जनता ने भरोसा करके दूसरी बार विधानसभा में भेजा, ताकि उनकी यह मांग पूरी हो. उन्होंने बताया कि जनता की इस मांग को पूरा करने के लिए जूते नहीं पहनने का प्रण लिया था. मुख्यमंत्री ने हमारी मांग और भावनाओं की कद्र करते हुए उसे पूरा किया है.