जयपुर.बीजेपी के रामगंज मंडी से विधायक मदन दिलावर पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. दिलावर पर सीआरपीसी की धारा 302 यानी हत्या करने का मुकदमा दर्ज होने पर उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस से पूछा है कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का अंतिम संस्कार कहां पर किया है, क्योंकि हत्या का मुकदमा दर्ज उसी पर होता है जिसने किसी की हत्या की हो.
परेशान करने के लिए झूठे मुकदमेःइसके साथ ही दिलावर ने प्रदेश की कानून व्यवस्था और महंगाई राहत कैंप पर सवाल उठाए. दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के इशारे पर उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है, जो कि कानूनन रूप से बनता ही नहीं है. मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए नाजायज और झूठे मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं. इस तरह के मामले बताते हैं कि मुकदमा दर्ज करने वाले अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होकर कैसे मूर्खतापूर्ण काम करते हैं? पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने चुटकी लेते हुए सीएम गहलोत से सवाल किया कि यदि मैंने हत्या की है तो उनका अंतिम संस्कार कहां हुआ है? इसकी जानकारी दी जाए.
पढ़ें. मल्लिकार्जुन खड़गे मामले में भाजपा विधायक मदन दिलावर व मणिकांत राठौर के खिलाफ एफआईआर
लंबी उम्र की कामना कीःदिलावर ने कहा कि अपनी पार्टी का खजाना भरने का यह काम कांग्रेस लंबे समय से कर रही है. यदि आम आदमी के खिलाफ ऐसा मामला दर्ज हुआ होता तो जीवन भर जेल में सड़ता, लेकिन साबित नहीं कर पाता. दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप कहा गया. इस बयान के जवाब में मैंने महज यह कहा था कि खड़गे 80 साल के बुजुर्ग आदमी हैं और मैं उनकी लंबी उम्र की कामना करता हूं.