राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक जोगिंदर सिंह अवाना और ओम प्रकाश हुडला ने सीएम गहलोत को दिया धन्यवाद

सरकार की ओर से बजट में की गई घोषणाओं को लेकर क्षेत्रिय विधायकों ने प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है. ये घोषणाएं विभिन्न क्षेत्रों में की गई हैं जिनको लेकर काफी समय से मांग भी थी. ऐसे में इन घोषणाओं से उत्साहित विधायकों ने उन्हें धन्यवाद दिया है.

विधायक जोगिंदर सिंह अवाना और ओम प्रकाश हुडला

By

Published : Jul 16, 2019, 10:53 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में बजट अभिभाषण पर सरकार की ओर से रिप्लाई देते हुए सदन में कई घोषणाएं की गई हैं. खास तौर पर 25 स्थानों पर सरकारी कॉलेज, भरतपुर में सरकारी विधि कॉलेज खोलने की घोषणा प्रमुख है. जिसके बाद स्थानीय विधायकों में खुशी की लहर है. इसके लिए उन्होंने सीएम को धन्यवाद दिया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट अभिभाषण पर रिप्लाई देते हुए कई घोषणाएं की है. प्रदेश सरकार की ओर से महुआ विधानसभा क्षेत्र में संचालित एडीजे कैंप कोर्ट को स्थाई कोर्ट करने की घोषणा की गई है. जिससे स्थानीय निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला उत्साहित है. विधायक ओम प्रकाश हुडला ने बजट बहस के दौरान यह मांग भी की थी, जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी रिप्लाई में मानते हुए इसकी घोषणा कर दी.

विधायक जोगिंदर सिंह अवाना और ओम प्रकाश हुडला ने सीएम गहलोत को दिया धन्यवाद

वहीं भरतपुर के नदबई से अपने विधानसभा क्षेत्र में सरकारी विधि कॉलेज खोलने की घोषणा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है. अवाना के अनुसार बजट बहस के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से उच्चैन में विधि महाविद्यालय खोलने की मांग की थी, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए अभिभाषण पर जवाब के दौरान इसकी घोषणा कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details