राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी : विधायक सोलंकी - नगर पालिका क्षेत्र

जयपुर के चाकसू में वार्ड नं. 19 में बीते दिनों हुए विभिन्न विकास कार्यों का रविवार को विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की ओर से लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि आगामी 4 साल में चाकसू में विकास कार्य में कोई कमी नहीं रखी जाएगी.

Jaipur news, जयपुर की खबर

By

Published : Nov 24, 2019, 10:36 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 11:55 PM IST

चाकसू (जयपुर).कस्बे के वार्ड नं. 19 में गत दिनों नगर पालिका की ओर से कराए गए करीब एक करोड़ दस लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का रविवार को विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की ओर से लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सोलंकी ने कहा कि चाकसू क्षेत्र में आगामी 4 सालों में विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों की ओर से पार्षद कविता गुर्जर के नेतृत्व में विधायक सोलंकी का गाजे-बाजे के साथ माला और साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया.

चाकसू में हुआ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण

बता दें कि नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 12 से अधिक सीसी सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है. महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष और वार्ड नं.19 की पार्षद कविता गुर्जर की मानें तो विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की पहल पर रुके पड़े विकास कार्यों को गति मिली है. नगर पालिका चेयरमैन अनिता गुर्जर और ईओ बृजेश गोयल ने विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के मार्गदर्शन में वार्ड नंबर 19 में ही लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपए से सीसी सड़कों, नाली निर्माण और अन्य विकास कार्यों को पूरा कर लोगों को राहत पहुंचाई है.

पढ़ें- जयपुर के चाकसू में न्यायाधीश आवास का शिलान्यास और बार एसोसिएशन का दीवाली स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष अनिता गुर्जर, ईओ बृजेश गोयल, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता सोलंकी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गंगाराम मीणा, नगर अध्यक्ष कैलाशचंद शर्मा, कृषिमंडी अध्यक्ष हरिनारायण चौधरी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 24, 2019, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details