चाकसू (जयपुर).चाकसू के बड़ौदिया में ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवनिर्मित 100 एमटी गोदाम और कार्यालय भवन का सोमवार को लोकार्पण किया गया. इस आवसर पर मुख्यातिथि विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने लोकार्पण शिलापट्टी का अनावरण और रिबन काटकर किया.
बता दें कि गोदाम निर्माण होने से गांव के किसानों को उर्वरकों उपलब्धता में सुगमता होगी और किसानों को समय पर कृषि आदान उपलब्ध हो सकेगा. वहीं इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष सुरज्ञान सिंह ने समिति की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी.
नवनिर्मित गोदाम और कार्यालय भवन का लोकार्पण समारोह में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने सहकारिता की रीति-नीति और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में मौजूद किसानों को जानकारी दी. वहीं किसानों और गांव के विकास में सहकारिता के आधार को बताते हुए सहकारिता से जुड़ने की बात कही.
पढ़ेंः जयपुरः व्याख्याता भर्ती परीक्षा तारीख बढ़ाने की मांग पर धरना जारी, अभ्यर्थियों से मिले किरोड़ी और सुमन शर्मा
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा, जिला पार्षद मदन चौधरी, पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन हरिनारायण चौधरी, पंचायत समिति सदस्य रानी चौधरी, स्थानीय सरपंच रामकिशोर गुर्जर, बीडीओ बृजेन्द्र धाकड़, समाजसेवी राजूलाल सैनी, रामरतन सनी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.