सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा जयपुर.हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हुई. सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक गोपाल शर्मा ने इसका शुभारंभ किया. इस दौरान गोपाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में आपस में इतने अंदरूनी मतभेद थे कि चाहकर भी अच्छी चीज लागू नहीं कर सकते थे, लेकिन अब सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
नीयत साफ हो तो कोई दुविधा नहीं आती : 2047 तक देश को विकसित और खुशहाल राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ सोमवार को जयपुर के शास्त्री नगर स्थित शिव पार्क में हेरिटेज निगम के सिविल लाईन जोन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत किया गया. केंद्र सरकार की 6 योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से शिविर भी लगाए गए. इस दौरान मौजूद रहे विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों के पास कोई जरूरतमंद व्यक्ति अपनी परिवेदना लेकर आए तो बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ आमजन को मिले, ये उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए. सही मायने में मोदी सरकार की नीतियों को क्रियान्वित कर सकें तो इसके अच्छे परिणाम दिखाई देंगे. जब नीति स्पष्ट हो, नीयत साफ हो तो फिर कोई भी दुविधा नहीं आती है. चिरंजीवी योजना आम जनता को लाभ नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि कोई भी अच्छी योजना बंद नहीं होती है. उसमें सुधार किया जाता है और सुधार होता है तो चीज सुचारू रूप से चलती है.
पढ़ें. 'कई 'जयचंद' ने मुंह में राम बगल में छुरी लेकर काम किए, उनके चेहरे बेनकाब होंगे' : राजेंद्र राठौड़
कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे :वहीं, हेरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि निश्चित रूप से आम जनता के हित की जो भी योजनाएं हैं, वो धरातल तक उतरनी चाहिए. जन-जन तक पहुंचनी चाहिए. उसको पहुंचाने के लिए नगर निगम हमेशा तत्पर रहेगा. सभी पार्षद और अधिकारी कर्मचारी पूरा सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल जोन वाइज शिविर लगाए जाएंगे और आवश्यकता पड़ी तो वार्ड वाइज भी शिविर लगाएंगे. इस दौरान महापौर ने बीजेपी में शामिल होने की चर्चा को लेकर कहा कि उन्हें सभी का प्यार और आशीर्वाद मिला है और निश्चित तौर पर सभी के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे. अभी तो जहां है, वहां है, लेकिन सभी के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे.
इस दौरान मौजूद रहे निगम के अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय लोगों को विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ अपना रचनात्ममक योगदान देने की शपथ भी दिलाई गई. वहीं, 43 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि के तहत 10-10 हजार रुपए के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए. साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 75 और उज्जवला योजना के तहत 20 आवेदन प्राप्त हुए. वहीं, शिविर में टाउन वेडिंग कमेटी के 10 सदस्यों को प्रधानमंत्री स्वनिधि, उज्जवला, आयुष्मान कार्ड, आधार अपडेशन और प्रधानमंत्री आवास योजना बीपीएल योजना में सहयोग करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. इस दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया. हालांकि, कार्यक्रम के दौरान कुछ पार्षदों ने निमंत्रण पत्र नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए इसकी शिकायत स्थानीय विधायक से भी की.