जयपुर:सूबे के मंत्री महेश जोशी पर ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने निशाना (Divya Maderna targeted Mahesh Joshi) साधा. ओसियां विधायक ने कहा कि उन्हें मंत्री महेश जोशी ने ही रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया था, लेकिन वो स्वयं इस बैठक से नदारद रहे. यह कोई सामान्य बात नहीं है, बल्कि अनुशासनहीनता है. उन्होंने कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर बोलने के दरम्यान अपने दादा परसराम मदेरणा का जिक्र (Divya on Parasram Maderna) किया. विधायक ने कहा कि वो अपने दादा के सियासी विरासत को आगे बढ़ा रही हैं. साथ ही दिव्या ने कहा कि 10 साल उनके परिवार ने जो सितम सहा है, वो किसी से छुपा नहीं है. फिर भी कांग्रेस के प्रति उनकी निष्ठा पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, क्योंकि उनके लिए आलाकमान का फैसला ही मान्य होगा.
दिल्ली से आए पर्यवेक्षक अजय माकन (Divya meets Ajay Maken) और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के लिए होटल पहुंची ओसियां विधायक ने कहा कि रविवार को सीएमआर में अधिकृत विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई थी. जिसकी उन्हें सूचना थी. 10 जनपद की ओर से जो पर्यवेक्षक भेजे गए हैं, उनकी मौजूदगी में बैठक होनी थी. उन्होंने आगे कहा कि वो परसराम मदेरणा की पोती हैं, जिन्होंने वर्ष 1998 में कांग्रेस अध्यक्ष के फैसले को मान अपने आगे बढ़ते कदम पीछे ले लिए थे.