जयपुर.कॉलेज आयुक्तालय की ओर से सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह स्थानीय विधायक की सहमति के बाद विधानसभा सत्र के कार्य दिवस को छोड़कर 10 फरवरी तक संपन्न कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. आयुक्तालय के इस आदेश को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तुगलकी फरमान बताते हुए आदेश वापस नहीं लेने की स्थिति में सभी विधायकों के घर और कॉलेज आयुक्तालय का घेराव करने की चेतावनी दी है.
राज्य सरकार के निर्देश पर बीते साल प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रसंघ चुनाव कराए गए थे. लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार 26 अगस्त, 2022 को मतदान संपन्न हुए और 27 अगस्त, 2022 को चुनाव परिणाम मतगणना के बाद घोषित किए गए. वहीं अब सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेजों में छात्रसंघ की ओर से महाविद्यालय प्रशासन की सहमति पर छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम प्रस्तावित है. इससे पहले कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से सभी राजकीय और प्राइवेट महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि छात्रसंघ उद्घाटन समारोह स्थानीय विधायक की सहमति के बाद विधानसभा सत्र के कार्य दिवस को छोड़कर 10 फरवरी तक संपन्न कराए जा सकते हैं.
पढ़ें:RU अध्यक्ष निर्मल को महासचिव ने मारा थप्पड़, केंद्रीय मंत्री के सामने जमकर चले लात-घूंसे