दूदू (जयपुर).कोरोना महामारी से देश और दुनिया जूझ रही है और पूरे देश में लॉकडाउन है. इस बीच कई गरीब परिवारों को रोजी रोटी का संकट आ गया है. इसको देखते हुए जयपुर के दूदू में विधायक बाबूलाल नागर की पहल पर क्षेत्र के उद्यमियों और भामाशाहों के सहयोग से 1 करोड़ 85 लाख रुपए की राशी एकत्रित की गई हैं. जिससे प्रति पैकेट में दाल, आटा, तेल, मिर्ची, नमक समेत आदि के मौजमाबाद, दूदू और फागी पंचायत समितियों के करीब 20 हजार खाद्य सामग्री के कीट तैयार किए गए है.
बता दें कि मंगलवार को विधायक बाबूलाल नागर ने सामग्री वाहनों को प्रशासनिक अधिकारियों और भामाशाहों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विधायक नागर ने सबसे पहले अपने एक माह का वेतन देने की घोषणा की थी. विधायक नागर ने कहा कि दूदू विधानसभा में कोई भी गरीब आदमी भूखा नहीं सोए. इसके लिए दूदू, फागी और मौजमाबाद में 20 से 22 हजार लोगों को खाद्य समाग्री किट वितरित किए जाएंगे.
पढ़ेंःCorona से जंग में घुसा सियासत का Virus , गहलोत की तारीफ करने वाले पूनिया अब लगा रहे उन पर आरोप