राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक लाहोटी ने बजट को कुछ यूं समझाया...'ना भूतो, ना भविष्यति' - rajasthan

सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने केन्द्र सरकार के बजट को अभूतपूर्व बताया. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से ऐसा बजट नहीं आया था.

अशोक लाहोटी.

By

Published : Feb 3, 2019, 7:28 PM IST


जयपुर.सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने केन्द्र सरकार के बजट को अभूतपूर्व बताया. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से ऐसा बजट नहीं आया था, जिसमें सभी वर्गों का पूरा ध्यान रखा गया हो.

video

लाहोटी ने कहा कि इस बजट में मध्यमवर्गीय लोगों कि जो काफी लंबे समय से मांग थी.उसे भी पूरा किया गया है. साथ ही 5 लाख तक की छूट टैक्स में दी गई है. इसके साथ ही किसानों के लिए भी इस बजट में काफी कुछ रहा है और गौ माता के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान दिया गया है. लाहोटी ने कहा कि ये पूरे भारत वर्ष का बजट है, जिसमें भारत की संस्कृति झलकती है.

बजट में मध्यमवर्गीय लोगों का रखा गया विशेष ध्यान
लाहोटी ने कहा कि बजट में मध्यमवर्गीय लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि यह बजट से इस बात को स्पष्ट करता है कि केन्द्र में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. साथ ही दोबारा से वर्तमान पीएम मोदी देश के PM बनेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी की सरकार पुनः बनेगी और बार-बार बनेगी. लाहोटी ने कहा 'ना भूतो, ना भविष्यति' इस तरह का बजट मिलना काफी असंभव सा होता है, जिसे केंद्र सरकार ने संभव कर दिखाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details