झोटवाड़ा (जयपुर). मिशन सशक्त नारी सुरक्षित नारी के तहत जयपुर पुलिस आयुक्तालय के प्रत्येक थाना क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. इस दौरान राजधानी जयपुर झोटवाड़ा के मक्का मस्जिद मदरसा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के तहत जानकारी दी गई पढ़ेंःवसुंधरा शासन में हुए 267 खान आवंटनों को गहलोत सरकार की गठित कमेटी ने माना गलत, सौंपी रिपोर्ट
जिसमें महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के तहत जानकारी दी गई. कार्यक्रम में मौजूद निर्भया स्क्वॉड महिला पुलिसकर्मी लक्ष्मी ने बताया की राजधानी जयपुर में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और मदरसों में पढ़ने वाली बच्चियों को मिशन सशक्त नारी सुरक्षित नारी के तहत महिला हेल्प लाइन के बारे में जानकारी दी जा रही है. लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने पर धारा 354 IPS के तहत दंडनीय अपराध के बारे में जागरूक किया गया.
हमें समाज में ही नहीं, बल्कि परिवार के भीतर भी महिलाओं और पुरुषों के बीच भेदभाव को रोकना होगा. महिलाओं को खुद से जुड़े फैसले लेने की स्वतंत्रता होनी चाहिए सही मायने में हम तभी नारी सशक्तिकरण को सार्थक कर सकते हैं. नारी सशक्तिकरण में आर्थिक स्वतंत्रता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
यह भी पढ़ें:बजट सत्र का 5वां दिन : सदन की कार्यवाही देखें LIVE
झोटवाड़ा थाना हेंड कांस्टेबल निजामुद्दीन ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से शुरू किए गए "सशक्त नारी-सुरक्षित नारी" अभियान के तहत मदरसों में पढ़ने वाली बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने, अपने अधिकारों और कानूनों के प्रति सजग रहने, महिला अपराधों में कमी लाने, महिला सुरक्षा और सम्मान की भावना जागृत करने के लिए जागरूकता का सन्देश दिया गया. इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मक्का मस्जिद मदरसा कमेटी के सदस्य अब्दुल हमीद जोया, फजर मोहम्मद, रमजान मास्टर, शकील, अकरम, शानू, इलियास खान आदि ने पुलिस प्रशासन का माला पहनाकर स्वागत किया.