जयपुर. बीजेपी राष्ट्रीय नेतृत्व का जिम्मा जेपी नड्डा के हाथ में रहेगा. नड्डा के कार्यकाल के बढ़ने के साथ ही प्रदेश में भी बतौर चुनावी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को बनाए रखने की संभावना बढ़ गई है. चुनावी माहौल में जिस तरह से केंद्रीय नेतृत्व को नहीं बदलने का निर्णय लिया. इसी लिहाज से ये माना जा रहा है कि प्रदेश बीजेपी में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि अभी प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल को लेकर कोई निर्णय या चर्चा नहीं हुई है.
पूनिया का कार्यकाल हुआ पूरा: पूनिया का कार्यकाल यूं तो पिछले साल 14 सितंबर को पूरा हुआ था, लेकिन यदि निर्वाचन की तिथि देखी जाए, तो 27 दिसंबर को उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है. पिछले कई दिनों से पूनिया का कार्यकाल बढ़ाए जाने को लेकर चर्चाएं थीं. सूत्रों की मानें तो जब जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा, उसी तर्क के साथ सतीश पूनिया का भी कार्यकाल बढ़ जाएगा. माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल भी लगभग 1 साल बढ़ाया जा सकता है.
पढ़ें:सतीश पूनिया का बढ़ सकता है कार्यकाल, आलाकमान से मिले ये बड़े संकेत
दो नेता दे चुके संकेत: इस बात को बल इसलिए भी मिला क्योंकि पिछले दिनों बीजेपी के 2 राष्ट्रीय महामंत्रियों ने भी पूनिया के कार्यकाल बढ़ने के संकेत दिए थे. एक तरफ बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने पूनिया के कार्यकाल को बढ़ाए जाने के संकेत स्पष्ट तौर पर दिए, तो दूसरी तरफ केंद्रीय नेता तरूण चुघ ने भी कहा था कि जब तक चुनाव नहीं होंगे पूनिया अध्यक्ष रहेंगे. हालांकि अब इंतजार इस बात का रहेगा कि पूनिया के कार्यकाल बढ़ाए जाने की आधिकारिक रूप से घोषणा कब होगी. नड्डा के 23 जनवरी से हो रहे जयपुर दौरे को लेकर इंतजार है. इसके बाद स्थिति साफ हो सकेगी.