जयपुर.राजस्थान में इस वर्ष के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर सभी जातियां अपना शक्ति प्रदर्शन करने में जुटी हुई है. चुनाव से पहले जातिगत समीकरण साधने के लिए राजनीतिक दलों के नेता भी इन महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. जाट महाकुंभ के बाद अब 19 मार्च को विद्याधर नगर स्टेडियम में ही ब्राह्मण महापंचायत होने जा रही है. जिसमें समाज के लाखों लोगों के इकट्ठा होने का दावा किया जा रहा है.
पंचायत को सफल बनाने के लिए आयोजकों ने पीले चावल बैठकर भी न्योते दिए. वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भी आमंत्रित किया गया है. धीरेंद्र शास्त्री ने विप्र सेना के इस प्रयास की सराहना करते हुए महापंचायत के लिए सभी भूदेव को आमंत्रित किया. साथ ही समाज से ब्राह्मण महापंचायत में पधार कर ब्राह्मणों की एकजुटता दिखाने की अपील की.
इस आयोजन के जरिए विधानसभा में ब्राह्मणों के ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व की मांग की जाएगी. वहीं समाज के कुछ लोगों ने सीएम की कुर्सी पर भी ब्राह्मण चेहरा होने की मांग की है. उन्होंने बताया कि 40 साल पहले तक राजस्थान विधानसभा में 60 से 70 ब्राह्मण विधायक पहुंचते थे. जो अब घटकर 18 ही रह गए हैं. यही नहीं राजनीतिक दल भी चुनाव में ब्राह्मण नेताओं को कम टिकट देते हैं. लेकिन महापंचायत के जरिए शक्ति प्रदर्शन कर चुनावों में ब्राह्मणों के ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व की मांग की जाएगी.
पढ़ें-Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सलाह- 4 बच्चे पैदा करो, इनमें से 2 राम के नाम कर दो
विद्याधर नगर स्टेडियम में ब्राह्मण महापंचायत के दौरान यातायात व्यवस्था -अजमेर रोड़ से आकर टोंक रोड, आगरा रोड, दिल्ली रोड, सीकर रोड की तरफ जाने वाले भारी / माल वाहक डीपीएस कट से यू-टर्न कर रिंग रोड से अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगे. सुबह 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक जयपुर शहर में सभी प्रकार के भारी / माल वाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह निषेध रहेगा.
सीकर रोड से आने वाले भारी / माल वाहक वाहन टोडी मोड से दौलतपुरा एक्सप्रेस हाई-वे होकर अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगे और रोड नं. 14 पर भारी / माल वाहक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. 200 फुट से एक्सप्रेस हाई-वे से आने वाले भारी वाहन 14 नम्बर से पहले लोहा मंडी रोड़ से नीन्दड़ मोड होकर सीकर और दिल्ली की तरफ जा सकेंगे.
वाहनों का रुट और पार्किंग स्थल-अजमेर रोड से आने वाली बसें - अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, चित्तौड़गढ़, पाली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बासवाड़ा, प्रतापगढ़, जोधपुर, जालौर, सिरोही, जैसलमेर, बाड़मेर जिलों से आने वाले वाहन अजमेर रोड, कमला नेहरू नगर, 200 फुट चौराहा, एक्सप्रेस हाईवे, रोड नम्बर 14 वीकेआई, रोड नम्बर 12 वीकेआई, रोड नम्बर 9 वीकेआई, मुरलीपुरा चौराहा, अल्का तिराहा से बाएं परशुराम सर्किल, अलंकार चौराहा से बाएं अलंकार चौराहा से सेक्टर 9 तिराहा तक (स्टेडियम रोड) रोड के दोनों तरफ एक लेन में निर्धारित स्थान पर पार्क हो सकेंगे.
टोंक रोड से आने वाली बसें - कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, टोंक, सवाई माधोपुर जिलों से आने वाले वाहन टोंक रोड से रिंग रोड से अजमेर रोड, भांकरोटा, कमला नेहरू नगर, 200 फुट चौराहा, एक्सप्रेस हाईवे, रोड़ नम्बर 14 वीकेआई, रोड नम्बर 12 वीकेआई, रोड़ नम्बर 9 वीकेआई, मुरलीपुरा चौराहा, अल्का तिराहा से बाएं परशुराम सर्किल से अलंकार चौराहा तक सड़क के दोनों तरफ एक लेन में निर्धारित स्थान पर पार्क हो सकेंगे.
आगरा रोड से आने वाली बसें - भरतपुर, करौली, दौसा, अलवर, धौलपुर जिलों से आने वाले वाहन आगरा रोड से रिंग रोड से अजमेर रोड, भांकरोटा, कमला नेहरू नगर, 200 फुट चौराहा, एक्सप्रेस हाईवे रोड़ नम्बर 14 वीकेआई, रोड़ नम्बर 12 वीकेआई, रोड़ नम्बर 9 वीकेआई, मुरलीपुरा चौराहा, अल्का तिराहा से बाएं परशुराम सर्किल, अलंकार चौराहा से दाएं अलंकार चौराहा से निर्माण विहार सेक्टर 2 तिराहा तक रोड के दोनों तरफ एक लेन में निर्धारित स्थान पर पार्क हो सकेंगे.
दिल्ली रोड और जयपुर जिले से आने वाली बसें - दिल्ली रोड और जयपुर जिले से आने वाले वाहन एक्सप्रेस हाई-वे से रोड नम्बर 14 वीकेआई, रोड़ नम्बर 12 वीकेआई, रोड नम्बर 9 वीकेआई, मुरलीपुरा चौराहा से बजरी मंडी सर्किल से दाएं परशुराम सर्किल तक रोड़ के दोनों तरफ एक लेन में निर्धारित स्थान पर पार्क हो सकेंगे.
सीकर रोड से आने वाली बसें -सीकर, झुन्झुनू, चुरु, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों से आने वाले वाहन सीकर रोड़ से रोड नम्बर 14 वीकेआई, रोड़ नम्बर 12 वीकेआई, रोड नम्बर 9 वीकेआई मुरलीपुरा चौराहा से बजरी मंडी सर्किल से दाए परशुराम सर्किल, गणेश पार्क रोड़ तक रोड़ के दोनो तरफ एक लेन में निर्धारित स्थान पर पार्क हो सकेगे.
कालवाड़ रोड से आने वाली बसें - कालवाड़ रोड से आने वाले वाहन कालवाड रोड से एक्सप्रेस हाई-वे के नीचे से दादी का फाटक यूटर्न, दादी का फाटक पुलिया से केडिया पैलेस मुरलीपुरा चौराहा, या दादी का फाटक पुलिया कांस करके एक्सप्रेस हाईवे सर्विस लेन से लोहा मण्डी कट से रोड नम्बर 14 वीकेआई, रोड़ नम्बर 12 वीकेआई, रोड नम्बर 9 वीकेआई, मुरलीपुरा चौराहा, अल्का तिराहा से परशुराम सर्किल से खेतान मोड से निर्माण विहार सैक्टर 2 तिराहा तक रोड़ के दोनो तरफ एक लेन में निर्धारित स्थान पर पार्क हो सकेंगे.
हल्के चौपहिया / दुपहिया वाहनों की पार्किंग निम्न स्थानों पर उपलब्ध रहेगी - भैरोसिंह स्मृति स्थल के सामने स्थित खाली जगह पर वाहनो की पार्किंग.बजरी मंडी सर्किल से मूरलीपुरा चौराहा की तरफ खाली भूखण्ड और रिद्धी-सिद्धी टावर के सामने स्थित पार्किंग स्थल. डीपीएस स्कूल के पास के दोनों मैदान विद्याधर नगर स्टेडियम के पश्चिम गेट से प्रवेश कर निर्धारित स्थान पर मीडियाकर्मी, राजकीय अधिकारीगण और जनप्रतिनिधियों/ पदाधिकारियों के वाहनों की पार्किंग होगी. कब्रिस्तान के पास खाली जमीन पापड़ के हनुमान जी से पीएस पैराडाईज तिराहा तक रिजर्व पार्किंग अल्का तिराहे से खेतान हॉस्पिटल तक सर्विस लेन में पार्किंग.