जयपुर.राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मानपुर सड़वा के पास कब्रिस्तान में मजार के पीछे युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस के मुताबिक सोमवार को युवक घर से लापता हुआ था. सूचना पर जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉयड को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं. मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद उवैस के रूप में हुई है. धारदार हथियार से युवक की हत्या करके शव फेंकने का अंदेशा जताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शरीर पर कई जगह घाव मिले :एसीपी आमेर आदित्य पूनिया के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि मानपुर सड़वा के पास कब्रिस्तान में मजार के पीछे शव पड़ा हुआ है. जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद उवैस के रूप में हुई है, जो रामगंज में किराए से रह रहा था. डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मृतक के शरीर पर कई जगह घाव मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.