राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

2 दिनों से लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला, मामला दर्ज - लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला

राजधानी जयपुर में आमेर थाना के झोटवाड़ा इलाके से 2 दिनों पहले लापता हुए एक युवक का शव सोमवार को पेड़ से लटका हुआ (Youth Dead Body Found Hanging from Tree) मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

आमेर थाना
आमेर थाना

By

Published : Oct 24, 2022, 10:35 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा इलाके से 2 दिन पहले लापता हुए युवक का शव आमेर इलाके में पेड़ से लटका हुआ (Youth Dead Body Found Hanging from Tree) मिला. मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मृतक की पहचान जीवन सिंह के रूप में हुई है.

आमेर थाने के एएसआई जगदीश चंद के मुताबिक सोमवार दिन में पुलिस को सूचना मिली थी कि कुंडा इलाके में वन विभाग की दीवार के पास पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतार कर आमेर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया. शव की शिनाख्त जीवन सिंह के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. युवक के सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने अभी तक किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं बरामद किया है.

पढ़ें:पुलिया के नीचे युवक का गर्दन कटा शव मिला, ट्रेन के नीचे आने से धड़ से अलग हुई गर्दन

एएसआई ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मृतक झोटवाड़ा इलाके में प्राइवेट गार्ड (चौकीदार) का काम करता था और 2 दिन पहले झोटवाड़ा इलाके से लापता हुआ था. फिलहाल, आमेर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..

ABOUT THE AUTHOR

...view details