राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: गुमशुदा युवक का शव फालियावास बांध में मिला - jaipur police

राजधानी जयपुर के बस्सी उपखण्ड क्षेत्र के फालियावास बांध में शनिवार को एक व्यक्ति का तैरता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बांध किनारे रतननाथ मन्दिर में आए पदयात्रियों ने बांध पर तैरता हुआ शव देखा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

Missing young man body found in Faliawas dam

By

Published : Aug 11, 2019, 1:39 AM IST

जयपुर. जिले के बस्सी उपखण्ड क्षेत्र के फालियावास बांध में शनिवार को एक व्यक्ति का तैरता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की शिनाख़्त महाराजपुरा निवासी छोटेलाल मीणा उम्र 50 साल के रूप में हुई.

गुमशुदा युवक का शव फालियावास बांध में मिला

दरअसल, शनिवार सुबह बांध किनारे रतननाथ मन्दिर में पदयात्रा आई हुई थी. कुछ पदयात्री शौच के लिए बांध की तरफ गए हुए थे. इसी दौरान पदयात्रियों को बांध के अंदर किसी व्यक्ति तैरता हुआ शव दिखा. ग्रामीणों ने कानोता थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर कानोता थानाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला.

पढ़ेंःजयपुर : थानाधिकारी ने अपनी जान पर खेल विदेशी युवती की बचाई जान

शुक्रवार से लापता था मृतक

फालियावास बांध में शव मिलने की सूचना पर मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक की शिनाख़्त महाराजपुरा निवासी छोटेलाल मीणा उम्र 50 साल के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि मृतक का शुक्रवार को कानोता थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था. मृतक छोटेलाल मीणा सुबह अपने घर से लापता था. पुलिस ने पंचनामा करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं फालियावास बांध में शव मिलने की सूचना पर बांध पर ग्रामीणों की देखने को भीड़ जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details