जयपुर. राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में आपसी कहासुनी के बाद युवकों ने खड़ी गाड़ी में आग लगा दी. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. जवाहर सर्किल थाना इलाके में चाय की थड़ी (दुकान) पर कुछ युवकों के बीच शराब पीते समय आपस में कहासुनी हो गई. शराब के नशे में धुत युवकों ने सड़क पर खड़ी स्कॉर्पियो कार में आग लगा दी. इसके साथ ही कार के मालिक को मारा पीटा भी. कार धू-धू करके जलती रही. सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी.
जवाहर सर्किल थाना अधिकारी दलबीर सिंह के मुताबिक सोमवार रात को कुछ युवकों ने स्कॉर्पियो कार में आग लगा दी थी. सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलवाया गया. दमकल ने आग पर काबू पाया. वहीं कार में आग लगाने वाले बदमाश मौके से फरार हो गए. दौसा निवासी पीड़ित बलराम गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह अपने परिवार के साथ जयपुर आया हुआ था. बच्चे को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाकर पत्नी को बच्चों के पास छोड़कर किसी जानकार से मिलने के लिए जवाहर सर्किल इलाके में आया था. जवाहर सर्किल थाना इलाके में गिरधर मार्ग पर अपनी कार को खड़ी करके चाय की थड़ी पर परिचित का इंतजार कर रहा था. उसी दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक युवक वहां पर बैठे थे. वे वहां शराब पी रहे थे फिर अचानक उन युवकों में आपस में कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद उनमें झगड़ा हो गया, तो युवकों ने पीड़ित को लाठी डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया. पीड़ित अपनी जान बचाकर वहां से भागा. फिर बदमाशों ने उसकी स्कॉर्पियो कार में तोड़फोड़ करके आग लगा दी.