जयपुर. राजधानी जयपुर में एक कारोबारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला (miscreants threatened to businessman) सामने आया है. बदमाश ने फोन कर 10 लाख रुपये की डिमांड की है. बदमाश ने कारोबारी को धमकी दी है कि 2 दिन में रुपये नहीं दिए तो बेटे को अगवा कर लेंगे. बदमाश ने कॉल करके कहा कि 'मजाक मत समझना बच्चे को उठा लूंगा, 2 दिन में 10 लाख रुपये दे देना'. कारोबारी ने विद्याधर नगर थाने में बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. विद्याधर नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर के मुताबिक विद्याधर नगर निवासी कारोबारी रमेश कुमार अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 14 दिसंबर को उसे एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि तुम्हारा बच्चा खतरे में है. इसके बाद 15 दिसंबर को उसने वापस फोन करके धमकी दी और कहा कि बात को (Businessman threatened to kidnap son) मजाक मत समझना. तेरे बच्चों को उठा लूंगा. 10 लाख रुपए 2 दिन में दे देना. अगर बचना है तो 10 लाख रुपये देने पड़ेंगे औऱ रुपए नहीं दिए तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा. बदमाश ने यह भी धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो बहुत बुरा होगा.