राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शातिर अंदाज में पेट्रोल पंप पर लूट, डीजल भरवा और नकदी छीन फरार हुए बदमाश, घटना सीसीटीवी में कैद

जयपुर के जोबनेर इलाके में बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर शातिराना अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश डीजल भरवाकर नकदी छीन फरार हो गए.

miscreants snatched money from petrol pump
शातिर अंदाज में पेट्रोल पंप पर लूट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2023, 4:32 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 6:48 PM IST

शातिर अंदाज में पेट्रोल पंप पर लूट

जयपुर.जोबनेर इलाके में पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने शातिर अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अज्ञात बदमाश पेट्रोल पंप पर 24000 रुपए नकदी और 3500 रुपए का डीजल डलवाकर फरार हो गए. घटना बीती रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है. यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरो में भी कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज की आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

जोबनेर थाना अधिकारी धर्म सिंह गुर्जर के मुताबिक जोबनेर थाना इलाके में पेट्रोल पंप पर लूट की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया. आसपास के इलाके में नाकाबंदी करवाई गई. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. पेट्रोल पंप कर्मचारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें:धौलपुर में लूट के ट्रैक्टर से पेट्रोल पंप पर लूट, लूटेरे की तलाश जारी

यह था पूरा मामला:जोबनेर थाना इलाके में जोबनेर रेनवाल रोड पर 21 दिसंबर करीब 3 बजे एक कार में चार युवक डीजल डलवाने के लिए आए. अज्ञात बदमाशों ने कर में 3500 रुपए का डीजल डलवा लिया. डीजल डलवाने के बाद बदमाशों ने शातिर अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. पहले अपनी गाड़ी में 3500 रुपए का डीजल डलवाया. फिर ऑनलाइन 5000 रुपए नगदी लेने की डिमांड की. इस दौरान सेल्समैन के हाथों में झपट्टा मारकर बदमाश करीब 24000 रुपए नकदी लेकर फरार हो गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरो में भी कैद हो गई.

पढ़ें:भरतपुर में पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर एक लाख लूटे, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

सीसीटीवी कैमरो में साफ नजर आ रहा है कि एक कार में चार युवक सवार होकर आए थे. बदमाश डीजल डलवाने के बाद सेल्समैन के हाथों से नकदी लूटकर कार में बैठकर फरार हो गए. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश रेनवाल की तरफ भागते हुए दिखाई दिए. सूचना मिलते ही जोबनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.

Last Updated : Dec 21, 2023, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details