जयपुर.राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में बुधवार सुबह स्कूटी सवार दो बदमाशों ने एक 26 वर्षीय विवाहिता को गोली मारकर (Miscreants shot a married woman in Jaipur) गंभीर रूप से घायल कर दिया. विवाहिता को गंभीर अवस्था में कांवटिया अस्पताल में भर्ती करवाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर उसका इलाज जारी है.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि 26 वर्षीय अंजलि वर्मा मुरलीपुरा रोड नंबर 5 स्थित एक आयुर्वेदिक दवा की दुकान पर पिछले काफी लंबे समय से काम करती है. आज सुबह जब वह अपने घर से दुकान पर जाने के लिए निकली तो दुकान के पास ही पीछे से स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने उसकी पीठ पर गोली मारकर उसे घायल कर दिया. गोली लगने के चलते अंजलि सड़क पर लहूलुहान अवस्था में गिर गई, इसकी सूचना आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस को दी.
जयपुर में दिनदहाड़े फायरिंग. पढ़ें-Firing in Bharatpur : आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, 2 पुलिसकर्मी सहित 6 घायल
राहगीरों ने तुरंत ही अंजलि को इलाज के लिए कांवटिया अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस को हमलावरों की कुछ फुटेज हाथ लगी है और उसके आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.
इंटर कास्ट मैरिज के चलते लड़की से खफा था ससुराल पक्ष- पुलिस की ओर से की गई पड़ताल में अब तक यह बात सामने आई है कि अंजलि ने जुलाई 2021 में अब्दुल लतीफ नाम के युवक से इंटर कास्ट मैरिज की थी. शादी के बाद से अब्दुल लतीफ भट्टाबस्ती में रहने वाले अपने परिवार के सदस्यों से अलग हो गया और अंजलि के साथ मुरलीपुरा इलाके में रहने लगा. जिसके चलते अब्दुल लतीफ के परिवार के सदस्य अंजलि से नाराज चल रहे थे.
पुलिस अब्दुल के परिवार के सदस्यों पर अंजलि पर फायरिंग करवाने का शक जाहिर कर रही है. बताया जा रहा है कि अब्दुल के बड़े भाई की ओर से कई बार धमकियां भी दी जा चुकी हैं, ऐसे में अब्दुल के बड़े भाई और उसके कुछ दोस्तों पर शक जाहिर किया गया है. फिलहाल, पुलिस तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर बारीकी से जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश की जा रही है.
बदमाशों ने एक विवाहिता को गोली मारी. हालत स्थिर की जा रही जांचःएसएमएस ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ.जगदीश मोदी ने बताया कि अंजलि की स्थिति स्थिर है और चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज जारी है. गोली अंजलि के पीठ में लगी है जिसके चलते एक्सरे, सीटी स्कैन व अन्य तमाम जांचें करवाई जा रही हैं. जांच की रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सकों की विशेष टीम उसका एग्जामइन कर इलाज में आगे के स्टेप उठाएगी. गोली पीठ में लगी है संभवतः वह स्पाइनकोड व अन्य अंगों को भी डैमेज कर सकती है. हालांकि गोली लगने से अंजलि को कितना नुकसान हुआ है इसका पता जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.
अंजलि ने पुलिस को बताए 2 नामःगोली लगने के चलते घायल हुए अंजलि के पति अब्दुल लतीफ ने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों का लतीफ के परिवार वालों से विवाद चल रहा है. सुबह 10 बजे अंजलि घर से ऑफिस के लिए रवाना हुई थी और 10:30 बजे ऑफिस के ही एक कर्मचारी ने फोन कर अंजलि को गोली लगने की जानकारी दी. अंजलि को इलाज के लिए पहले कांवटिया अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. अंजलि ने पुलिस को रियाज खान और मजीद खान नामक दो युवकों के नाम बताए हैं, जिस पर उसे शक है. लतीफ ने बताया कि रियाज खान उसके बड़े भाई अब्दुल अजीज की दुकान पर पहले काम किया करता था, जिसे 7-8 महीने पहले ही वहां से काम करना छोड़ा है. लतीफ ने यह आरोप भी लगाए हैं कि रियाज खान अंजलि को फोन कर लगातार धमकी देता था कि वह उसकी रीड़ की हड्डी पर गोली मारेगा. फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण में लतीफ के बड़े भाई अब्दुल अजीज की भूमिका को लेकर भी जांच कर रही है और रियाज खान व मजीद खान की तलाश की जा रही है.