राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: फायरिंग कर बदमाशों ने कैश कलेक्शन एजेंट से 7 लाख रुपए लूटे - Robbery in a jewelery shop

राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में कैश कलेक्शन एजेंट पर फायरिंग कर बदमाशों ने लूटपाट की. आरोपियों ने 7 लाख रुपए से भरा हुआ बैग लूट कर फरार हो गए.

Cash Collection Agent, Firing on cash collection agent, Robbery, jewelery shop
फायरिंग कर बदमाशों ने कैश कलेक्शन एजेंट से 7 लाख रुपए लूटे

By

Published : Apr 12, 2021, 4:07 AM IST

जयपुर.रविवार कोराजधानी जयपुर के चौमू थाना इलाके में बाइक सवार पांच नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर एक ज्वेलरी शॉप में डकैती की वारदात को अंजाम दिया. वहीं देर रात श्याम नगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने कैश कलेक्ट करने वाले एजेंट पर फायरिंग कर 7 लाख रुपए लूट को अंजाम दिया.

श्याम नगर थाना इलाके में के कैश कलेक्शन एजेंट पर फायरिंग की वारदात के बाद से स्थानीय लोगों में काफी दहशत का माहौल है. पीड़ित व्यक्ति अपना काम खत्म कर रानी सती नगर स्थित घर लौटा और अपार्टमेंट की पार्किंग में कार खड़ी कर बाहर निकल रहा था. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की वजह से एक गोली विपुल के पैर में लगी. इसके बाद आरोपियों ने 7 लाख रुपए से भरा हुआ बैग लूट कर फरार हो गए. वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विपुल को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. बदमाशों की तलाश में पुलिस ने आसपास के इलाके में नकाबंदी भी करवाई लेकिन इसके बावजूद बदमाशों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा.

ये भी पढ़ें:जालोर के सायला में पाली ACB की बड़ी कार्रवाई, ASI को 45 हजार रुपये की रिश्वत के साथ दबोचा

पुलिस वारदात जहां हुई आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि बदमाशों ने रैकी करने के बाद लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details