राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाइक सवार बदमाशों ने दो सगी बहनों को टक्कर मार नीचे गिराया, सोने की चेन तोड़ हुए फरार - सोने की चेन

जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों के दो सगी बहनों की स्कूटी को टक्कर मार सोने की चेन छिनने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने पहले स्कूटी पर सवार दोनों बहनों को नीचे गिराया और उनकी सोने की चेन ​छपट (Miscreants loot gold chain in Jaipur) ली. इस दौरान दोनों बहनों को चोट भी आई है. पीड़ित बहनों के पिता ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है.

Breaking News

By

Published : Oct 30, 2022, 3:36 PM IST

जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्कूटी सवार दो सगी बहनों को टक्कर मार कर नीचे गिरा दिया और सोने की चेन तोड़कर फरार हो (Miscreants loot gold chain in Jaipur) गए. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दुर्गापुरा निवासी विक्रम सिंह ने शनिवार देर रात पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी पप्पू लाल ने बताया कि परिवादी की दोनों बेटियां 21 अक्टूबर को स्कूटी पर सवार होकर हिम्मत नगर होते हुए गोपालपुरा मोड़ की तरफ जा रही थी. तभी पीछे से बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन पर झपट्टा मारा, लेकिन सतर्क होकर दोनों बहने आगे की ओर बढ़ गईं. इसके बाद बदमाश दूसरी गली में मुड़ गए और कुछ देर बाद फिर से स्कूटी सवार दोनों बहनों का पीछा करते हुए पहुंचे. इसके बाद बदमाशों ने अपनी बाइक से स्कूटी को टक्कर मार दोनों बहनों को नीचे गिरा दिया. दोनों बहनों को नीचे गिराने के बाद बदमाशों ने उनके गले में पहनी हुई सोने की चेन तोड़ी और बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए.

पढ़ें:Chittorgarh Loot Case: ठेकेदार की आखों में मिर्ची डालकर सोने की चेन लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

बदमाशों द्वारा टक्कर मारने और नीचे गिरने के चलते दोनों बहनों को चोट आई, जिस पर उनका इलाज करवाया गया. इलाज करवाने के बाद सगी बहनों के पिता ने शनिवार देर रात बजाज नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details