जयपुर. सूबे की राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ये आए दिन किसी न किसी वारदात को अंजाम (Kidnap Case in Jaipur) देते हैं. जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके में पुलिस की वर्दी में आए 4 बदमाशों ने एक होटल कारोबारी को किडनैप कर लिया. किडनैपर्स ने कारोबारी के परिजनों से फोन कर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. पीड़ित परिजनों ने 50 लाख रुपए बदमाशों को दिया, जिसके बाद उन्होंने कारोबारी को छोड़ा और डेढ़ करोड़ रुपयों का और बंदोबस्त करने को कहा. वहीं, बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित कारोबारी ने गुरुवार को शिप्रापथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
50 लाख दिया तब बची जान:एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि पीड़ित कारोबारी अजय मंगल का सिंधी कैंप इलाके में जयमंगल पैलेस नाम से होटल है. 10 जनवरी को जब पीड़ित कारोबारी अपने घर से होटल जाने के लिए निकला तो रास्ते में पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने उसे रोक अगवा कर लिया. वह 5 घंटे तक घुमाते रहे. इसके बाद पीड़ित कारोबारी के परिजनों ने बदमाशों को 50 लाख रुपए दिया, जिसके बाद वह कारोबारी को मुहाना इलाके में छोड़कर चले गए. साथ ही डेढ़ करोड़ रुपए का और इंतजाम करने के लिए कहा. एसीपी ने बताया कि किडनैपर्स बाकी के पैसों का इंतजाम नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.