राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kidnap Case in Jaipur: पुलिस वर्दी में आए बदमाशों ने कारोबारी का किया किडनैप, 2 करोड़ की मांगी फिरौती - शिप्रापथ थाना इलाके में किडनैपिंग

जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके में पुलिस की वर्दी में आए 4 बदमाशों ने एक होटल कारोबारी को अगवा कर लिया था. अपराधियों ने कारोबारी के परिजनों से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. 50 लाख मिलने पर कारोबारी को छोड़ दिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Kidnap Case in Jaipur
पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने कारोबारी को किया किडनैप

By

Published : Jan 13, 2023, 10:41 AM IST

जयपुर. सूबे की राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ये आए दिन किसी न किसी वारदात को अंजाम (Kidnap Case in Jaipur) देते हैं. जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके में पुलिस की वर्दी में आए 4 बदमाशों ने एक होटल कारोबारी को किडनैप कर लिया. किडनैपर्स ने कारोबारी के परिजनों से फोन कर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. पीड़ित परिजनों ने 50 लाख रुपए बदमाशों को दिया, जिसके बाद उन्होंने कारोबारी को छोड़ा और डेढ़ करोड़ रुपयों का और बंदोबस्त करने को कहा. वहीं, बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित कारोबारी ने गुरुवार को शिप्रापथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

50 लाख दिया तब बची जान:एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि पीड़ित कारोबारी अजय मंगल का सिंधी कैंप इलाके में जयमंगल पैलेस नाम से होटल है. 10 जनवरी को जब पीड़ित कारोबारी अपने घर से होटल जाने के लिए निकला तो रास्ते में पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने उसे रोक अगवा कर लिया. वह 5 घंटे तक घुमाते रहे. इसके बाद पीड़ित कारोबारी के परिजनों ने बदमाशों को 50 लाख रुपए दिया, जिसके बाद वह कारोबारी को मुहाना इलाके में छोड़कर चले गए. साथ ही डेढ़ करोड़ रुपए का और इंतजाम करने के लिए कहा. एसीपी ने बताया कि किडनैपर्स बाकी के पैसों का इंतजाम नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

पढ़ें:Rape in Jaipur: फेसबुक से दोस्ती और फिर दुष्कर्म, डीएसपी पर विवाहिता का सनसनीखेज आरोप

कब की है घटना जानिए: पुलिस ने बताया कि पीड़ित कारोबारी अजय मंगल 10 जनवरी की सुबह अपनी कार से सिंधी कैंप स्थित होटल जाने के लिए निकले. तभी न्यू सांगानेर रोड पर बीआरटीएस कॉरिडोर के पास पुलिस की वर्दी में खड़े एक बदमाश ने उन्हें कार रोकने का इशारा किया. अजय ने कार रोकी तभी बदमाश उनके पास आया और यह पूछने लगा कि 31 दिसंबर की रात को यह कार कहां पर थी. बदमाश ने कारोबारी को कार से नीचे उतर कर दूसरी कार में बैठे अधिकारी से बात करने को कहा. अजय जब अपनी कार से उतर कर दूसरी ओर खड़ी गाड़ी के पास पहुंचा तभी बदमाशों ने उसे पकड़ कर जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया. बदमाश अजय को अगवा कर 5 घंटे तक मुहाना, रिंग रोड और आसपास के क्षेत्र में घुमाते रहे. फिलहाल, पुलिस वारदत स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details