जयपुर.राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में एसओजी अधिकारी बनकर एक बिजनेसमैन का अपहरण करके लूट की वारदात करने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने एसओजी अधिकारी बनकर पूछताछ करने के बहाने बिजनेसमैन का अपहरण किया. बदमाशों ने गाड़ी में बैठा कर मारपीट की और पीड़ित के मोबाइल से करीब 50 हजार रुपए भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए. इसके अलावा पीड़ित के साथ मारपीट करके सोने की चेन लूटकर फरार हो गए.
पीड़ित ने गुरुवार को जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज करवाया है. सहायक उपनिरीक्षक अमर सिंह के मुताबिक पीड़ित ऋषिकेश मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह शेयर ट्रेडिंग का काम करता है. सोमवार रात को वह घर लौट रहा था. इस दौरान करीब आधा दर्जन बदमाशों ने पकड़ लिया और एसओजी अधिकारी बताकर पूछताछ के बहाने कार में बैठा लिया. कार में बैठाकर पीड़ित के साथ मारपीट की गई. बदमाशों ने कहा कि तुम्हारे खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है, जिसके संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है.
पढ़ें:Bhilwara Kidnapping Case : प्रॉपर्टी व्यावसायी का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
बदमाशों ने बिजनेसमैन के कपड़ों की तलाशी ली. जेब से मोबाइल फोन और गले से सोने की चेन निकाल ली. बदमाशों ने जांच पड़ताल के बहाने मोबाइल का पासवर्ड पूछ लिया और पीड़ित के अकाउंट से ऑनलाइन 50 हजार रुपए भी ट्रांसफर कर लिए. रुपए ट्रांसफर कर और सोने की चेन लूटकर बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित को रात करीब 12ः30 सांगानेर इलाके में छोड़कर बदमाश फरार हो गए. पीड़ित के अनुसार करीब 3 घंटे तक चलती कार में मारपीट करते रहे और मोबाइल चेक करते रहे.
पढ़ें:SOG अधिकारी के नाम पर 2 करोड़ की रिश्वत मामले में ACB ट्रैप से चूकी, बड़ा खुलासा आया सामने
रात को जब पीड़ित के भाई और परिजनों का मोबाइल पर कॉल आया. इस दौरान बदमाशों ने धमकाकर परिवार को कुछ भी बताने से मना कर दिया. उन्होंने पीड़ित को सही तरीके से बात करने के लिए कहा था कि परिजनों को शक नहीं हो. हालांकि फोन पर बातचीत के दौरान परिजनों को परिजनों को शक हुआ, तो वे बार-बार फोन करते रहे. लेकिन बदमाशों ने पीड़ित को परिजनों को कुछ भी नहीं बताने दिया. पीड़ित की रिपोर्ट पर गुरुवार को मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.