जयपुर. जिले के जमवारामगढ़ इलाके में शादी में आए बदमाशों ने मामूली कहासुनी के बाद जमकर उत्पात मचाया. शुक्रवार देर रात जमवारामगढ़ के पाली गांव में बदमाशों ने वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की. उनकी ओर से हवाई फायर करने की बात भी सामने आ रही है.
ग्रामीणों के मुताबिक, करीब 1 दर्जन से अधिक हथियार लेस बदमाशों ने उत्पात मचाया. ग्रामीणों ने जमवारामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. गांव में शादी समारोह चल रहा था. इस दौरान दूल्हे की तरफ से शादी में शामिल होने के लिए ये बदमाश आए थे. शादी समारोह में मामूली कहासुनी हो गई जिसके बाद बदमाशों ने हवाई फायर करते हुए गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी.
पढ़ें:चूरू: 6 महीने तक बंधक बना नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार