जयपुर.राजधानी के करधनी थाना इलाके में शातिर बदमाशों नवंबर में एक युवक को धमकी देते हुए 5 लाख रुपए की मांग( miscreants demanded Rs 5 lakh) की. दबंगों ने धनराशि नहीं देने पर य़ुवक के(crooks pointed pistol at woman) घर के बाहर खड़ी उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ ही उसकी मां पर पिस्टल तान दी. पीड़ित ने हवाई फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार में बदमाशों की दहशत इस कदर घर कर गई है कि उन्होंने घर से निकलना तक बंद कर दिया. परिवार ने पुलिस को भी सूचना नहीं दी. जानकारी पर खुद पुलिस पीड़ित पक्ष से मिली और फिर उन्हें भरोसे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
जिन दो बदमाशों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था उनको अन्य साथियों के साथ वीरेंद्र सिंह गुलाबबाड़ी हत्याकांड मामले में हाल ही में गिरफ्तार किया गया है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी नरेश चंद ने बताया कि पीड़ित पक्ष बदमाशों से मिली धमकी के कारण काफी डरा हुआ था. इस पर पुलिस की ओर से सबसे पहले पीड़ित पक्ष का विश्वास जीता गया और उन्हें कहा गया कि बदमाशों से घबराने की जरूरत नहीं है, पुलिस उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाएगी. इसके बाद पीड़ित पक्ष बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को तैयार हुआ. गुरुवार देर रात करधनी थाने में शातिर बदमाश सागर सिंह और नागर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. शातिर बदमाश सागर सिंह हाल ही में हुए वीरेंद्र सिंह गुलाबबाड़ी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है जो वर्ष 2019 में महावीर मीणा हत्याकांड में पहले ही गिरफ्तार हो चुका है.
पढ़ें.कुआं खोदने से मना करने पर घर में घुसकर पीटा, अस्पताल ले जाते समय मौत
बदमाशों ने इस तरह पीड़ित पक्ष में फैलाया खौफ
पुलिस ने बताया कि निवारू रोड निवासी आनंद सिंह (19) के दिवंगत पिता सज्जन सिंह ने त्रिवेणी नगर में कुछ साल पहले एक प्लॉट लिया था. उस प्लॉट के दो पट्टे बनाकर अलग-अलग लोगों को बेच दिए गए. इसकी जानकारी जब आनंद सिंह को लगी तो उसने प्लॉट पर कब्जा पाने के लिए अपने किसी परिचित से बात की. जिसने आनंद को सागर से मिलवाया और सागर ने अपने साथी नागर के साथ मिलकर परिवादी को उसके प्लॉट पर कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके लिए बदमाशों ने कुछ राशि आनंद से ले ली. बाद में दोनों 5 लाख रुपए की मांग और करने लगे. दीपावली से 2 दिन पहले बदमाशों ने परिवादी को अपने पास बुला कर 5 लाख रुपए की मांग की और नहीं देने पर धमकाते हुए मारपीट की.
पढ़ें.राजस्थानः काम के रुपए मांगने पर दलित को दबंगों ने पीटा...पहनाई जूतों की माला
इसके बाद दोनों बदमाश 25 नवंबर को पीड़ित के घर पहुंचे और उसके घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ की. साथ ही आनंद की मां पर पिस्टल तान कर 5 लाख रुपए देने की धमकी दी. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की बात कहकर हवाई फायर करते हुए दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए. दोनों बदमाशों के अपनी गैंग के साथ मिलकर लोगों की जमीन पर कब्जा करने, रंगदारी मांगने व जानलेवा हमला करने कई मामले पहले आ चुके हैं. पुलिस ने 23 नवंबर को जब वीरेंद्र सिंह गुलाब बाड़ी हत्याकांड में सागर, नागर, जितेंद्र और दुर्गेश को गिरफ्तार किया तब जाकर पीड़ित मां-बेटे को शिकायत दर्ज कराने की थोड़ी हिम्मत मिली लेकिन तब भी डर के मारे दोनों पुलिस थाने नहीं गए. पुलिस ने अपने स्तर पर पड़ताल करते हुए पीड़ित पक्ष से संपर्क किया और उन्हें बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा तब जाकर गुरुवार देर रात मुकदमा दर्ज करवाया गया.
पुलिस ने कराई बदमाशों की परेड
वीरेंद्र सिंह गुलाबबाड़ी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए बदमाश सागर, नागर, जितेंद्र और दुर्गेश की करधनी थाना पुलिस ने गुरुवार को इलाके में परेड करवाई. स्थानीय लोगों में उनकी दहशत को कम करने के उद्देश्य और वारदात स्थल की तस्दीक के दौरान बदमाशों की परेड करवाई गई. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे और चारों बदमाशों के हाथ में जंजीर बांधकर उन्हें कई किलोमीटर तक पैदल चलाया गया. इस दौरान हथियारबंद जवान भी मौजूद रहे और पुलिस की ओर से करवाई गई बदमाशों की परेड आमजन के बीच में चर्चा का विषय रही.