धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मध्य प्रदेश बॉर्डर के नजदीक नाकाबंदी के दौरान परिवहन विभाग की टीम पर 1 दर्जन से अधिक बदमाशों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर (Miscreants attacked transport department Team) दिया. हमले में परिवहन विभाग के 2 गार्ड घायल हुए (Two guards Injured in attack) हैं. बदमाश परिवहन विभाग की टीम से चालान बुक और 10000 की नकदी लूटकर फरार हो गए. घायल परिवहन विभाग के दोनों गार्ड को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवहन विभाग के उप निरीक्षक ने कोतवाली पुलिस थाने में नामजद बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.
परिवहन विभाग के उप निरीक्षक अविनाश पांडे ने बताया परिवहन विभाग की ओर से आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मध्य प्रदेश सीमा से पूर्व अचलेश्वर मंदिर के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. रात्रि में करीब एक दर्जन बदमाश भूरा, बाबा, दीपक, बबलू और बंसी लाठी-डंडों से लैस होकर अचलेश्वर मंदिर के पास पहुंच गए.उसी समय परिवहन विभाग के गार्ड वीरेंद्र और सरदार सिंह चालान बुक और जुर्माने की राशि का मिलान कर रहे थे. इसी दौरान आरोपियों ने ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दोनों गार्ड गंभीर रूप घायल हो गए. बदमाश चालान बुक को फाड़कर और दस हजार की नकदी लूट कर मौके से फरार हो गए.