राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चारे से भरे ट्रक में शरारती व्यक्ति ने लगाई आग, आग बुझाने के लिए सड़क पर ट्रक दौड़ाता रहा चालक - Truck caught fire in Jaipur

जयपुर में बीती रात चारे से भरे एक ट्रक में शरारती तत्व ने आग लगा (Truck loaded with fodder on fire) दी. ट्रक चालक ने आग बुझाने के लिए कई जतन किए. इस दौरान आग भभकती रही. चालक ने आग बुझाने के लिए ट्रक को सड़क पर भी दौड़ाया. इस दौरान चारा बिखरता रहा और ट्रक को बचा लिया गया. चालक भी सुरक्षित है.

miscreant set fodder on fire loaded in truck
चारे से भरे ट्रक में शरारती व्यक्ति ने लगाई आग, आग बुझाने के लिए सड़क पर ट्रक दौड़ाता रहा चालक

By

Published : Nov 17, 2022, 3:57 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 11:12 PM IST

जयपुर.राजधानी में गवर्नमेंट हॉस्टल के पास बीती देर रात को जानवरों के सूखे चारे से भरे एक ट्रक में शरारती व्यक्ति ने आग लगा (Truck loaded with fodder on fire) दी. जैसे ही ट्रक चालक को आग लगने का पता चला, तो वह ट्रक में भरे चारे को खाली करने का प्रयास करने लगा. इस दौरान उसका हाथ जल गया. आग ज्यादा भभकने पर चालक ने ट्रक से चारा खाली किया. वह आग बुझाने के लिए ट्रक को सड़क पर दौड़ाता रहा. जिससे सड़क पर चारा बिखर गया. चारा तो पूरा जल गया, लेकिन ट्रक और चालक बच गया.

ट्रक चालक देवा गुर्जर के मुताबिक वह डिग्गी मालपुरा से ट्रक में जानवरों का सूखा चारा (कड़वी) लेकर सोडाला की तरफ जा रहा था. इस दौरान गवर्नमेंट हॉस्टल के पास रुका था. तभी एक व्यक्ति आग लगा कर भाग गया. ट्रक चालक आग को बुझाने में लग गया. इस दौरान ट्रक के पीछे बंधी हुई रस्सी को काटकर चारे में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ज्यादा भभक गई, तो चारे को सड़क पर बिखेर कर ट्रक को बचाने की कोशिश की.

चारे से भरे ट्रक में लगाई आग

पढ़ें:जैसलमेर : पोकरण में बिजली के तार की चपेट में आया चारे से भरा ट्रक....आग लगने से जला चारा

इस दौरान ट्रक को दौड़ाकर सड़क पर गोल चक्कर लगाता रहा. चारा सड़क पर ही खाली कर दिया. चारा ट्रक से खाली होता रहा और जलता रहा. जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि सड़क पर बिखरे चारे में आग जलती रही. राहगीरों की मदद से दमकल और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना में किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है.

पढ़ें:700 ट्रॉली भूसे के ढेर में लगी भीषण आग, 100 BSF जवानों ने जल्द पाया आग पर काबू

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो चारे में आग लगा हुआ ट्रक सड़क पर दौड़ रहा था. इस दौरान चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया और आग का गोला नजर आ रहा था. लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिए. दमकल को सूचना दी गई. दमकल ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि घटना आधी रात के बाद होने की वजह से सड़क सुनसान थी. जिसकी वजह से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. चालक की जान बच गई.

Last Updated : Nov 17, 2022, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details