जयपुर.राजधानी में गवर्नमेंट हॉस्टल के पास बीती देर रात को जानवरों के सूखे चारे से भरे एक ट्रक में शरारती व्यक्ति ने आग लगा (Truck loaded with fodder on fire) दी. जैसे ही ट्रक चालक को आग लगने का पता चला, तो वह ट्रक में भरे चारे को खाली करने का प्रयास करने लगा. इस दौरान उसका हाथ जल गया. आग ज्यादा भभकने पर चालक ने ट्रक से चारा खाली किया. वह आग बुझाने के लिए ट्रक को सड़क पर दौड़ाता रहा. जिससे सड़क पर चारा बिखर गया. चारा तो पूरा जल गया, लेकिन ट्रक और चालक बच गया.
ट्रक चालक देवा गुर्जर के मुताबिक वह डिग्गी मालपुरा से ट्रक में जानवरों का सूखा चारा (कड़वी) लेकर सोडाला की तरफ जा रहा था. इस दौरान गवर्नमेंट हॉस्टल के पास रुका था. तभी एक व्यक्ति आग लगा कर भाग गया. ट्रक चालक आग को बुझाने में लग गया. इस दौरान ट्रक के पीछे बंधी हुई रस्सी को काटकर चारे में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ज्यादा भभक गई, तो चारे को सड़क पर बिखेर कर ट्रक को बचाने की कोशिश की.
पढ़ें:जैसलमेर : पोकरण में बिजली के तार की चपेट में आया चारे से भरा ट्रक....आग लगने से जला चारा