जयपुर. राजधानी में बाइक कैब चालक को खाई में धकेलकर मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से लूटी गई बाइक और मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि बाइक कैब चालक से लूट की वारदात के आरोप में जयपुर ग्रामीण के पलसनियों की ढाणी निवासी विक्रम पलसानिया को बापर्दा गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ और अनुसंधान किया जा रहा है.
दरअसल, आरोपी विक्रम पलसानिया ने 13 अगस्त को सिंधी कैंप बस अड्डे से अरमान नाम के चालक की बाइक कैब सीकर रोड के लिए ऑफलाइन बुक की. आगे जाकर मंगलबेला गार्डन के आगे सुनसान जगह पर उसने बहाने से बाइक रुकवाई और चालक अरमान को धक्का देकर सड़क किनारे खाई में गिरा दिया. इसके बाद वह उसका मोबाइल और बाइक लूटकर भाग गया.
पढ़ें:Rapido Driver Misbehaved : चलती रैपिडो बाइक से कूदी महिला, बाइक ड्राइवर गिरफ्तार