जयपुर.राजधानी में प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी की आड़ में लोगों की कॉल डिटेल निकलवाकर बेचने का एक मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलने पर हरकत में आई एटीएस ने जयपुर निवासी एक शातिर को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एटीएस ने 4 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया था और सोमवार को शातिर आरोपी को दबोचने में एटीएस को सफलता मिली है. आरोपी शख्स कॉल डिटेल निकलवाकर लोगों की निजता का हनन करता और बड़ी राशि लेकर यह कॉल डिटेल बेच देता.
एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि अनधिकृत रूप से आम लोगों की कॉल डिटेल हासिल कर रुपए लेकर बेचने की जानकारी मिलने पर एटीएस ने तकनीकी रूप से विश्लेषण किया और लगातार निगरानी रखी. जानकारी पुख्ता होने पर इस संबंध में 4 जुलाई को एटीएस ने मुकदमा दर्ज किया. इस मुकदमे में एटीएस ने आरोपी पुष्पेंद्र कुमार भूटानी की पहचान की. उन्होंने बताया कि सांगानेर इलाके में रॉयल ट्वीन्स अपार्टमेंट में रहने वाले पुष्पेंद्र कुमार भूटानी को आज सोमवार को एटीएस ने लोगों की निजता का हनन करने और रुपए लेकर कॉल डिटेल बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.