बस्सी.तुंगा थाना इलाके में नाबालिग लड़की से घर में घुसकर पड़ोसी नाबालिग ने रेप (Neighbor rapes minor girl in Jaipur) करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की घर में अकेली थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपी पड़ोसी घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपी नाबालिग की भाभी के घर आने पर उन्हें धक्का देकर भाग निकला. पीड़िता के पिता ने तुंगा थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है. तुंगा थाना प्रभारी नरेश मीणा ने बताया कि तूंगा निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
पीड़ित के पिता ने दर्ज काराई FIR: एफआईआर के आनुसार, पीड़ित के पिता ने बताया कि उसकी साढ़े 17 साल की बेटी से पड़ोसी ने रेप किया है. आरोपी 17 साल का युवक तुंगा थाना क्षेत्र में ही रहता है. शुक्रवार दोपहर परिवार के सभी सदस्य किसी काम से बाहर गए थे. उसकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी. आरोप है कि दोपहर करीब 2 बजे पड़ोसी नाबालिग को बेटी के अकेला होने का पता चलने पर वह जबरन घर में घुस गया. घर में घुसकर आरोपी पड़ोसी ने नाबालिग से रेप किया.