जयपुर.भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी में हुई नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म और फिर उसको भट्टी में जलाने की घटना का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. बीजेपी ने इसे राष्ट्रीय स्तर का बड़ा मुद्दा बना लिया है. अब इस पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट जांचने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चार महिला सांसदों की एक जांच समिति बनाई है. ये समिति घटनास्थल का दौरा करके रिपोर्ट तैयार कर नड्डा को सौंपेगी.
ये है जांच समिति : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राजस्थान के भीलवाड़ा में नाबालिग लड़की का अपहरण, सामूहिक बलात्कार और भट्टी में जलाकर हत्या करने की घटना की तीव्र भर्त्सना की है. उन्होंने राज्य में इस जघन्य हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है, साथ ही प्रदेश में विशेषकर महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और अपराध पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस घटना की जांच के लिए पार्टी की महिला सांसदों की एक जांच समिति का गठन किया है. जिसमें सांसद सरोज पाण्डेय को संयोजक बनाया गया है. वहीं, सांसद रेखा वर्मा, सांसद कान्ता कर्दम, सांसद लॉकेट चटर्जी को सदय बनाया है. यह जांच समिति शीघ्र ही घटनास्थल का दौरा करेगी और घटना की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को सौंपेगी.
भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बनाई महिला सांसदों की जांच समिति पढ़ें :Rajasthan : भीलवाड़ा में नाबालिग ही नहीं इंसानियत की भी हत्या हुई, जिन्हें अपना समझती थी, वही बने हैवान
पढ़ें :बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव भीलवाड़ा गैंगरेप और जलाने के मामले को लेकर हुईं भावुक, छलक पड़े आंसू
पढ़ें :Minor gangrape and burnt case : नाबालिग के साथ गैंगरेप व जलाने के दोषियों को फांसी की मांग, एबीवीपी का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
गैंगरेप कर नाबालिग को जलाया : बता दें कि भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी में 3 दिन पहले एक मासूम बच्ची को भट्टी में जलाने का दर्दनाक मामला सामने आया था. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार पहले बच्ची की हत्या की गई, उसके हाथ को काट के पास के एक भट्टे में डाल कर जलाया गया. वहीं, आधे शरीर को पानी के तालाब में फेंका गया. पीड़ित परिवार वाले इस बात की आशंका जता रहे हैं कि पहले बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ फिर उसके बाद उसकी हत्या की गई.
भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन भाजपा महिला मोर्चा ने कहा- रेवड़ियां नहीं सुरक्षा की गारंटी दे सरकार : भीलवाड़ा के कोटड़ी में नाबालिग बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म और फिर ईंट-भट्टे में जलाने के मामले पर प्रदेश में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. भाजपा महिला मोर्चा की ओर से शुक्रवार को जयपुर के स्टैचू सर्किल पर मृतक को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान पूर्व महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार से हमें रेवड़ियां नहीं चाहिए, बस हमें सुरक्षा की गारंटी दे दे.