जयपुर.राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने (Minor Raped in Jaipur) आया है. आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की. नाबालिग की मां ने बुधवार को हरमाड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
हरमाड़ा थाना अधिकारी मांगीलाल विश्नोई के मुताबिक पीड़िता की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि कुछ दिन पहले आरोपी युवक ने अपनी बातों में फंसा कर नाबालिग से दोस्ती कर ली थी. इसके बाद युवक ने पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया और नशा देकर दुष्कर्म किया. आरोपी ने इस दौरान अश्लील वीडियो भी बना लिए. पीड़िता ने होश में आ कर उसका विरोध किया तो आरोपी ने उससे माफी मांग कर घर भेज दिया.