जयपुर. भजनलाल सरकार में बनाए गए मंत्रियों को अब विभाग मिल गए हैं. शुक्रवार शाम को सीएम भजनलाल ने सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया. विभागों के बंटवारा होने के साथ ही अब जिन मंत्री विभाग नहीं मिलने के चलते पहले अपना पदभार ग्रहण नहीं किया था, अब उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर कामकाज संभाल शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शनिवार को कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और संसदीय और कानून मंत्री जोगाराम पटेल सचिवालय पहुंचे और शुभ मुहूर्त में पदभार ग्रहण कर कामकाज संभाला. पदभार संभालने के साथ मंत्रियों ने कहा कि अपने-अपने विभाग की योजना से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है. पीएम मोदी ने संदेश दिया है जनता के सेवक बन कर सेवा करें उसी दिशा में अगले पांच साल काम करना है.
कोई नाराजगी नहीं, जनता के लिए काम करेंगे: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा मैंने किसान के घर और गांव में जन्म लिया है. संयोग देखिए मुझे कृषि और ग्रामीण विकास मिला है. किसानों और गांव के लोगों को विभागों की योजनाओं का लाभ मिले उसके ऊपर काम करना है. किसानों के लिए कई योजनाएं केंद्र सरकार को चलाई जा रही है और राजस्थान के किसानों के लिए अलग से बजट पेश किया था, देखेंगे कि बजट में कितना प्रावधान रखा था. बजट की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ किसानों को मिले ग्रामीणों को मिले, उसमें किसी प्रकार को लीकेज नहीं हो, भ्रष्टाचार जैसी स्थिति नहीं हो और अगर हुई है तो उसकी की जांच करेंगे.
पढ़ें:शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- केवल भवन पर नाम लिख देने से विद्यालय नहीं बन जाता
मीणा ने कहा कि अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, जो योजनाएं हैं उसको धरातल पर उतरेंगे ताकि किसानों को अधिक से अधिक से लाभ मिल सके. इसके साथ किसानों की आमदनी दोगुनी हो, इसको लेकर कुछ नए नवाचार किये जायेंगे. मीणा ने कहा कि जिस जिले में जो पैदा हो रहा है, उसकी प्रोसेसिंग यूनिट उसी जिले में लगाएंगे ताकि किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके. नाराजगी की चर्चाओं पर मीणा ने कहा कि मेरी कोई नाराजगी नहीं, जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी है, उसे सत्य निष्ठा से निभाएंगे, पराकाष्ठा के लेवल पर काम करना है.
अंग्रेजों के जमाने के कानून बदलेंगे: कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने पदभार संभालने के साथ ही इस बात की और साफ संकेत कर दिए कि आने वाले दिनों में कई अंग्रेजों के जमाने के कानून बदले जायेंगे. जोगाराम पटेल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि केंद्र सरकार की 17 फ्लैगशिप योजना का लाभ प्रदेश के अंतिम छोर बैठे हुए व्यक्ति को लाभ मिले. मोदी से मुलाकात को लेकर पटेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एक परिवार के मुख्य हम सब सदस्य के रूप में है , जो भी मुखिया की और से निर्देश होते हैं उन पर काम करना होता है.