जयपुर.भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के संसद में दिए गए बयान के बाद अब देश में राजनीति तेज हो गई है. नाथूराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान के बाद अब राजस्थान में भी उनके खिलाफ कांग्रेस ने हमला बोला है. मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि अगर कांग्रेस का कोई भी सांसद या मंत्री होता या कोई कार्यकर्ता भी होता और अगर वह इस तरीके से महात्मा गांधी के लिए कहता तो कांग्रेस आलाकमान उसे 1 मिनट में पार्टी से बाहर निकाल देता.
उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा एक मेंबर ऑफ पार्लिमेंट हैं, लेकिन उन्होंने महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के लिए क्या कहा यह सबके सामने है. प्रधानमंत्री मोदी केवल इतना कहकर नहीं बच सकते हैं कि मैं इन्हें मन से माफ नहीं कर सकता.