जयपुर.प्रदेश में 12 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. इस बीच वैशाली नगर के टैगोर पब्लिक स्कूल में मतदान शुरू होते ही एक ईवीएम मशीन खराब हो गई. खास बात यह है कि जिस मतदान केंद्र में यह ईवीएम मशीन खराब हुई. वहां केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को मतदान करना था.
ईवीएम खराब होने के कारण आधे घंटे कतार में खड़े रहे मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़
जयपुर में 12 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से ही शुरु हो चुकी है. लेकिन वैशाली नगर के टैगोर पब्लिक स्कूल में बना है मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन खराबी के चलते करीब आधे घंटे तक मतदाताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को मतदान के लिए इंतजार करना पड़ा.
ईवीएम खराबी के चलते घंटो लिए इंतजार करना पड़ा मतदाताओं को
इस दौरान राठौड़ को काफी देर तक यहां मतदाताओं के साथ लम्बीं कतार में खड़े होकर मतदान करने के लिए इंतजार करना पड़ा. आपको बता दें कि सुबह 7 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन वैशाली नगर के टैगोर पब्लिक स्कूल में बने बूथ में कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अपने परिवार के साथ वोट करने आए थे, लेकिन ईवीएम मशीन की खराबी के चलते हैं राठौड़ को करीब आधे घंटे कतार में लगे रहना पड़ा.
Last Updated : May 6, 2019, 10:01 AM IST