राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजेंद्र गुढ़ा ने आईओसीएल कर्मियों को बनाया बंधक, कहा- जिसे बुलाना है बुला लो...जानिए पूरा मामला - Rajasthan Hindi news

जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट को लेकर शनिवार को मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने आईओसीएल (Rajendra Gudha Made IOCL Workers Hostage) के दफ्तर पहुंच कर उनके कर्मियों को बंधक बना लिया. इस दौरान उनका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे आईओसीएल अधिकारी को धमकी देते हुए दिख रहे हैं.

राजेंद्र गुढ़ा ने आईओसीएल कर्मियों को बनाया बंधक
राजेंद्र गुढ़ा ने आईओसीएल कर्मियों को बनाया बंधक

By

Published : Dec 17, 2022, 6:42 PM IST

राजेंद्र गुढ़ा ने आईओसीएल कर्मियों को बनाया बंधक

जयपुर.जोधपुर के शेरगढ़ के भूंभरा गांव में सिलेंडर ब्लास्ट हादसे (Jodhpur Cylinder Blast) में हुई 33 लोगों की मौत के बाद राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त है. इसी क्रम में शनिवार को मंत्री राजेंद्र गुढ़ा शनिवार को आदर्श नगर स्थित आईओसीएल ऑफिस पहुंचे. यहां उन्होंने न केवल धरना दिया बल्कि वहां काम कर रहे कर्मियों को बंधक बना लिया. इस दौरान उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो आईओसीएल के अधिकरी को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं.

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा आदर्श नगर स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के दफ्तर पहुंचे. यहां वो सबसे बड़े (Rajendra Gudha Made IOCL Workers Hostage) अधिकारी के कमरे में गए और उन्हें जोधपुर में हुई घटना की पूरी जानकारी दी. वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं कि कॉर्पोरेशन के अधिकारियों की मानवता मर चुकी है. वे लोग जोधपुर गैस सिलेंडर ब्लास्ट के पीड़ितों के प्रति संवेदनशील नहीं है.

पढ़ें. जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट मामले में पांचवीं मौत, मुख्य आरोपी भोमाराम की मां ने तोड़ा दम...सरकार से आर्थिक सहायता की मांग

इसके बाद राजेंद्र गुढ़ा ने धमकी देते हुए कहा कि मैं राजस्थान का मंत्री हूं. किसी बड़े अधिकारियों को दिल्ली से बुला लें या किसी डॉन को बुला लें. जिसको बुलाना है, बुला लें. वह उन्हें बंधक बना रहे हैं. इंसाफ होने से पहले अधिकारियों को घर नहीं जाने देंगे. बता दें कि गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा मृतकों के परिजनों से मिलकर अपनी तरफ से सभी मृतकों को 1-1 लाख की सहायता राशि भी जारी कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details