जयपुर.कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला ने भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करते हुए सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग शुरू की है. इस मामले को लेकर पायलट कैम्प के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और विधायक इंद्राज गुर्जर सामने आए हैं. उन्होंने साफ कहा कि विजय बैंसला बेवजह सचिन पायलट को बदनाम (Rajendra Gudha and Indraj Gurjar target Bainsla) करने के लिए पुष्कर के बाद अब भारत जोड़ो यात्रा के विरोध के नाम पर षड्यंत्र कर रहे हैं.
हालांकि इशारों-इशारों में इंद्राज गुर्जर ने धर्मेंद्र राठौड़ (Indraj Gurjar target Dharmendra Yadav) को इसका जिम्मेदार बताया तो वहीं मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने इसके लिए प्रदेश नेतृत्व पर ही सवाल खड़े कर दिए. गुढ़ा ने कहा कि धर्मेंद्र राठौर न विधायक हैं, न मंत्री इसके बावजूद किसी भी घटना के लिए उनपर आरोप लगा दिए जाते हैं. हकीकत में इसके पीछे कोई और है और सब मिलकर सचिन पायलट को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसा रहे हैं.
गुढ़ा और गुर्जर का बैंसला पर बयान पढ़ें.गुढ़ा का बड़ा बयान...कहा- विश्वसनीयता बचानी है, सीएम पर तुरंत निर्णय ले आलाकमान
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि विजय बैंसला जिनके इशारों पर चल रहे हैं, उनमें से एक नोटिस पा चुके नेता भी हैं. राजेंद्र गुढ़ा ने यह भी कहा कि विजय बैंसला न तो राजनीतिक तौर पर और न ही सामाजिक तौर पर इस हैसियत में है कि वह पायलट का राजनीतिक नुकसान कर सकें. इंद्राज गुर्जर ने कहा कि पुष्कर में जो घटना हुई उसमें न तो मुझे एक गुर्जर विधायक के तौर पर बुलाया गया औऱ न ही सचिन पायलट को पूछा गया.
पढ़ें.पायलट कैंप के विधायक इंद्राज गुर्जर बोले, जरूरत के समय पीठ दिखाकर भागने वाले गद्दारों को चुनाव में देख लेंगे
गुर्जर ने कहा कि विजय बैंसला इस बात का भी जवाब दें कि वह बर्थडे मनाने जब सरकार के लोगों (धर्मेंद्र राठौर) के पास जाते हैं तो फिर गुर्जर समाज की मांगों को लेकर राहुल गांधी की यात्रा का विरोध क्यों कर रहे हैं? दोनों नेताओं ने कहा कि अगर गुर्जर समाज की मांग को लेकर विजय बैसला को कोई विरोध प्रदर्शन करना भी है तो वह सचिवालय या विधानसभा का घेराव कर अपनी बात सरकार के सामने रखें, लेकिन वह केवल 'शकुनियों' के बहकावे में आकर सचिन पायलट को कमजोर करने के लिए ऐसी बात कह रहे हैं.