राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics: मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा- किसी एक चेहरे पर नहीं बनती सरकार, योग पर भाजपा को लगाई लताड़ - योग पर भाजपा को लगाई लताड़

राजस्थान के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि उन्होंने पार्टी के प्रभारी रंधावा को एक खास सुझाव दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी साफ कहा कि किसी एक चेहरे पर सरकार नहीं बनती हैं. भले ही हमारे पास राहुल गांधी का चेहरा है, जिसको सामने रखकर हम चुनाव लड़ने को अग्रसर हैं. लेकिन उनके पीछे भी सैकड़ों नेताओं व कार्यकर्ताओं की (Khachariawas advice to Randhawa) मेहनत है.

Khachariawas advice to Randhawa
Khachariawas advice to Randhawa

By

Published : May 2, 2023, 7:26 PM IST

खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

जयपुर.राजस्थान के सियासी रण में सत्ताधारी कांग्रेस को विपक्षी पार्टियों से ज्यादा अपनों से खतरा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सियासी गलियारों में दो नारे तेजी से गूंज रहे हैं. जिससे प्रदेश कांग्रेस की आपसी कलह उजागर हो रही है और इस बार भी गहलोत-पायलट खेमा आमने-सामने है. एक ओर गहलोत कैंप की ओर से 'चौथी बार गहलोत सरकार' का नारा लगाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर पायलट के करीबियों ने 'हमारा मुख्यमंत्री पायलट जैसा हो' का नारा दिया है. खैर, इन सब के बीच अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि चुनाव में तो पार्टी का केवल ही एक चेहरा राहुल गांधी हैं. बावजूद इसके सभी समान रूप से सरकार रिपीट के लिए काम कर रहे हैं.

खाचरियावास ने कहा कि उन्होंने प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को एक खास सुझाव दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि कभी भी किसी एक चेहरे पर सरकार नहीं आती है. एक चेहरा तो हमारे पास राहुल गांधी का है, जिसको सामने रखकर हम चुनाव लड़ने को अग्रसर हैं. लेकिन राहुल गांधी के पीछे भी सौ-पचास बड़े चेहरे और लाखों कार्यकर्ता हैं, जो दिन-रात पार्टी के लिए मैदान में डटकर काम कर रहे हैं. जिनकी बदौलत हमें चुनाव में जीत मिलती है.

इसे भी पढ़ें - Viral Video पर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावस की प्रतिक्रिया, कहा- अगर जनता रोएगी तो जनप्रतिनिधि को गुस्सा आना वाजिब

मंत्री आगे ने कहा कि आज राजस्थान का सबसे बड़ा पद अशोक गहलोत के पास है, जिससे न तो कोई इनकार कर सकता है और न ही आगामी चुनाव में उन्हें कोई दरकिनार कर सकता है. ऐसे में जब वो मुख्यमंत्री हैं तो एक चेहरा उनका भी है. लेकिन अगर राहुल गांधी चुनाव में किसी का चेहरा डिक्लेअर करते हैं तो बात अलग है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भी पार्टी किसी एक चेहरे या फिर किसी एक नेता की वजह से सत्ता में नहीं आई थी. सभी ने समान रूप से पार्टी हित में काम किया था और जनता ने आशीर्वाद दिया, जिसके बाद हम राजस्थान की सत्ता में आए.

एसीबी कर रही अच्छा काम - मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में एसीबी भ्रष्टाचार के खिलाफ अच्छा काम कर रही है. ऐसे में हमें भी भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोककर कार्रवाई करनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी से दुखी जनता आज हमारी ओर देख रही है. वो हमें वोट देना चाहती है. जबकि भाजपा धर्म के आधार पर टकराव पैदा कर शॉर्टकट के जरिए वोट हासिल करना चाहती है.

योग भाजपा का नहीं, भारत का - मंत्री खाचरियावास ने योग को लेकर कहा कि योग तो भगवान राम और भगवान कृष्ण भी करते थे. योग भारत का है, न कि भाजपा का. योग भारत की परंपराओं, इतिहास, धर्म और संस्कृति का अहम हिस्सा है. जिसे हमारे संतों और भगवानों ने भारतवासियों को दिया है. ऐसे में इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. योग सब करें, इसमें जाति, धर्म, लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं हो सकता है. अगर कोई राजा यह चाहे कि जाति, घर्म के नाम पर टकराव कर वो अपना राज्य सुरक्षित रख सकता है तो यह असंभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details